अपडेटेड 22 October 2024 at 23:54 IST
भारत-सिंगापुर की रक्षा अनुसंधान एवं विकास टीम के बीच घनिष्ठ सहयोग की जरूरत : राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि अद्यतन विशेषज्ञता और तकनीकी प्रगति के लिए भारत-सिंगपुर की रक्षा अनुसंधान एवं विकास से जुड़ी टीमों के बीच घनिष्ठ सहयोग की जरूरत है।
- भारत
- 1 min read

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि अद्यतन विशेषज्ञता और तकनीकी प्रगति का लाभ उठाने के लिए भारत और सिंगपुर की रक्षा अनुसंधान एवं विकास से जुड़ी टीमों के बीच घनिष्ठ सहयोग की जरूरत है।
सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग का एक समृद्ध इतिहास रहा है।
मुर्मू ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की दक्षिण पूर्वी एशियाई देश की यात्रा और भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक के दूसरे दौर से मजबूती मिली है।
राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान के अनुसार, मुर्मू को यह जानकर खुशी हुई कि द्विपक्षीय संबंध एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ गया है।
Advertisement
बयान में कहा गया है कि उन्होंने रक्षा क्षेत्र में अद्यतन विशेषज्ञता और तकनीकी प्रगति से लाभ उठाने के लिए दोनों देशों की रक्षा अनुसंधान और विकास से जुड़ी टीमों के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता का भी उल्लेख किया।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 23:54 IST