sb.scorecardresearch

अपडेटेड 17:59 IST, February 5th 2025

महिला ने अपनी जान पर खेलकर गहरे कुएं में गिरे पति को बचाया

केरल के पिरावोम में एक गृहिणी ने काली मिर्च तोड़ते समय गलती से 40 फुट गहरे कुएं में सिर के बल गिरे अपने पति को साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए डूबने से बचा लिया।महिला अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे कुएं में उतरी।

Follow: Google News Icon
  • share
girl found in a well
कुआं | Image: Pixabay

केरल के पिरावोम में एक गृहिणी ने काली मिर्च तोड़ते समय गलती से 40 फुट गहरे कुएं में सिर के बल गिरे अपने पति को साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए डूबने से बचा लिया। महिला अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे कुएं में उतरी और अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों के पहुंचने तक, लगभग बेहोश हो चुके अपने पति को पकड़े रखा और डूबने से बचा लिया।

अधिकारियों द्वारा जोड़े को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के दृश्य बाद में टेलीविजन चैनलों ने प्रसारित किए। स्थानीय निवासी रमेशन (64) बुधवार की सुबह अपने घर के पिछले आंगन में लगे पेड़ से काली मिर्च तोड़ने के दौरान अचानक पेड़ की एक शाखा टूटने से कुंए में गिर गये थे। अग्निशमन विभाग के कर्मियों के अनुसार, रमेशन को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और गिरने के कारण वह लगभग बेहोश हो गए थे।

पद्मम (56) अपने पति को कुंए में गिरता देख तुरंत ही रस्सी पकड़कर कुएं में उतर गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, 'रस्सी को जोर से पकड़े रहने के कारण उसके हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उसका एकमात्र ध्यान अपने पति को बचाने पर था। बचाव दल के आने तक करीब 15-20 मिनट तक उसने अपने पति को पकड़ कर सीने तक पानी में तैरती हालत में रखा।'

उन्होंने बताया कि कुंए की गहराई ज्यादा होने के कारण दंपति ऊपर से मुश्किल से दिख पा रहे थे। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा,'कर्मचारियों द्वारा उसे बाहर निकाले जाने से पहले उसने अपने पति को बचाव जाल में बैठा कर ऊपर भेजा और खुद अगली बारी में कुंए से बाहर निकली।' उन्होंने आगे कहा कि महिला के साहस और सूझबूझ के कारण ही उसके पति की जान बच पायी। इस घटना में दंपति को कोई बड़ी चोट नहीं आई और बाद में पति को अस्पताल ले जाया गया।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 17:59 IST, February 5th 2025