अपडेटेड 13 June 2025 at 13:21 IST
तबाही का मंजर... 5 सेकेंड में क्या से क्या हो गया? अहमदाबाद प्लेन हादसे में जिंदा बचे शख्स ने PM मोदी को सुनाई पूरी कहानी
PM मोदी ने अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र शख्स रमेश से अस्पताल में मुलाकात की। उसने प्रधानमंत्री को बताया कि आखिर उसकी जान कैसी बची।
- भारत
- 3 min read

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे की घटना ने देश ही नहीं पूरे विश्व के लोगों को भी स्तब्ध कर दिया। जिसने भी इस दर्दनाक हादसे के बारे में सुना वो सहम उठा। इस भीषण हादसे में फ्लाइट में सवार 242 यात्रियों समेत कुल 241 लोगों की मौत हो गई। लेकिन एक चमत्कार ने सबको हैरान कर दिया। विमान में यात्रा कर रहे रमेश विश्वास इस भयावह हादसे से जिंदा बच गए। शुक्रवार को पीएम मोदी ने रमेश से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली।
भारत में एक मुहावरा है, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई', इसका अर्थ ये है कि जिसकी रक्षा भगवान करते हैं उसे कोई मार नहीं सकता है। रमेश विश्वास पर यह बिल्कुल सटीक बैठता है। एअर इंडिया के विमान हादसे में रमेश अकेला शख्स है जो जिंदा बचा है और सबसे बड़ी बात की इतनी बड़ी घटना में उसे मामूली चोट आई है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रमेश से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे ।
रमेश ने PM मोदी को बताया कैसे बचाई जान
PM मोदी शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। जहां पहले उन्होंने प्लेन क्रैश साइट का दौरा किया। फिर विमान हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पीएम ने इस दर्दनाक हादसे में जिंदा बचे शख्स रमेश विश्वास से भी मुलाकात की और हाल जाना। अस्पताल के बिस्तर पर लेटे रमेश ने पीएम को हादसे से पहले क्या- क्या हुआ था और कैसे उसने जलते हुए प्लेन में अपनी जान बचाई के बारे में सब कुछ बताया।
5 सेकेंड के अंदर तबाही का मंजर देखा-रमेश
वहीं, रमेश ने अस्पताल में एक पत्रकार से भी बातचीत की और आपबीती सुनाई। रमेश ने बताया Air India की फ्लाइट जैसे ही रनवे पर रफ्तार पकड़ने लगी, मुझे कुछ अजीब-सा महसूस हुआ। उन्होंने बताया, लगभग 5 से 10 सेकंड के लिए जैसे सब कुछ थम-सा गया था। सन्नाटा छा गया। फिर अचानक प्लेन के अंदर ग्रीन और व्हाइट लाइट्स जल उठीं। ऐसा लग रहा था जैसे पायलट ने टेकऑफ के लिए पूरी ताकत झोंक दी हो।
Advertisement
मैं सीट समेत नीचे गिर गया था-रमेश
विश्वास ने बताया कि विमान की की रफ्तार अचानक तेज हुई और तभी वह सीधा एक बिल्डिंग से टकरा गया। मेरी सीट प्लेन के उस हिस्से में थी जो शायद बिल्डिंग के नीचे के फ्लोर से टकराया। ऊपर के हिस्से में आग लग गई थी और वहां कई लोग फंस गए। शायद मैं सीट समेत नीचे गिर गया था। मुझे बाहर निकलने के लिए थोड़ी स जगह नजर आई ।
मेरी आंखों के सामने लोग जिंदा जल रहे थे
हादसे के बाद टूटे हुए दरवाजे से बाहर की तरफ कुछ खाली जगह दिखी, तो रमेश ने वहीं से निकलने की कोशिश की। रमेश ने बताया कि दूसरी दिशा में दीवार थी, जिससे संभवतः कोई बाहर नहीं निकल पाया। विश्वास ने बताया कि उनकी आंखों के सामने दो एयर होस्टेस और एक बुजुर्ग दंपति आग की चपेट में आ गए। उन्होंने भारी मन से कहा-सब कुछ जल रहा था, मैं कुछ नहीं कर सका। हादसे में विश्वास का बायां हाथ गंभीर रूप से झुलस गया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 13:11 IST