अपडेटेड 21 November 2024 at 15:32 IST

BIG BREAKING: The Sabarmati Report देखने के बाद CM योगी का बड़ा ऐलान, UP में फिल्म हुई टैक्स फ्री

गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हिंदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को देखने के बाद सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया।

Follow : Google News Icon  
The Sabarmati Report tax free in UP
The Sabarmati Report tax free in UP | Image: ANI

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के फिनिक्‍स पलासियो मॉल में कैबिनेट सदस्‍यों के साथ फिल्‍म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। 2002 के 'गोधरा ट्रेन अग्निकांड' पर आधारित हिंदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को देखने के बाद सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने UP में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। 

एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज से पहले से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई थी। यह फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन (Godhra Kand) हादसे की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसने भारतीय इतिहास को गहरे तरीके से प्रभावित किया था। बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस फिल्म को देखने के बाद इस टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। 

द साबरमती रिपोर्ट टैक्स फ्री

सीएम योगी लखनऊ के फिनिक्‍स पलासियो मॉल में अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्‍म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। इससे पहले सीएम योगी ने द साबरमती रिपोर्ट में लीड रोल निभाने वाले विक्रांत मैसी से भी मुलाकात की थी। अब इसे उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया।

द साबरमती रिपोर्ट सबको देखनी चाहिए-योगी

फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं "द साबरमती रिपोर्ट" की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है।  हर भारतवासी को "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए, लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें इस दृष्टि से राज्य सरकार की ओर से हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे। 

Advertisement

The Sabarmati Report स्टार कास्ट

फिल्म की कास्ट, जिसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), राशी खन्ना (Rashi Khanna) और रिद्धि डोगरा जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं, अपनी अदाकारी से फिल्म को गहराई प्रदान करते हैं। विक्रांत की यह फिल्म उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस मानी जा सकती है। राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अपने-अपने किरदारों में पूरी तरह ढल गई हैं और दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं।
 

यह भी पढ़ें: 'मंदिर मस्जिदों में राष्ट्रगीत होना चाहिए ,और...', एकता यात्रा पर निकले धीरेंद्र शास्त्री का आह्वान
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 November 2024 at 14:34 IST