अपडेटेड 22 November 2024 at 00:07 IST

The Sabarmati Report: राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को यहां 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी।

Follow : Google News Icon  
The Sabarmati Report is based on the Godhra train burning incident
The Sabarmati Report | Image: IMDb

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को यहां 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी।

शर्मा यहां एक सिनेमा हॉल में गोधरा कांड पर बनी यह फिल्म देखने पहुंचे।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा,‘‘आज जिस फिल्म को हम देख रहे हैं ... उस समय यह ऐसा दृश्य था कि 'उसको लेकर' झूठ परोसा गया था। यह सत्य बात आपके सामने आएगी और फिल्म देखने के बाद आपकी समझ में आएगा। इसलिए आज हम सभी अपने साथियों के साथ इस फिल्म को देखने के लिए आए हैं।’’

उनके साथ फिल्म देखने वालों में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद मंत्री, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हेमंत मीणा एवं हीरालाल नागर, अनेक विधायक एवं अधिकारी शामिल थे।

Advertisement

राजस्थान सरकार ने बुधवार को ही फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को कर-मुक्त करने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर लिखा था, ‘‘हमारी सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।’’

Advertisement

शर्मा ने कहा था,‘‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या ‘नैरेटिव’ का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।’’

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 November 2024 at 00:07 IST