Published 23:37 IST, September 19th 2024
'एक देश, एक चुनाव' का प्रस्ताव अव्यावहारिक: कमलनाथ
कमलनाथ ने 'एक देश, एक चुनाव' प्रस्ताव को अव्यावहारिक करार देते हुए इसे PM मोदी का एक और ‘झुनझुना’ बताया, ताकि लोगों और देश को इसी में उलझाकर रखा जा सके।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को केंद्र के 'एक देश, एक चुनाव' प्रस्ताव को अव्यावहारिक करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और ‘झुनझुना’ बताया, ताकि लोगों और देश को इसी में उलझाकर रखा जा सके।
कांग्रेस नेता ने दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'यह अव्यावहारिक बात है। अगर किसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है और उसे भंग करना पड़ता है, तो क्या होगा? यह देश को उलझाने के लिए मोदी जी का एक और झुनझुना है।’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अमेरिका में की गई टिप्पणी के खिलाफ भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा और मोदी के पास गांधी की आलोचना करने एवं झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं बचा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उनके पुत्र एवं पूर्व सांसद नकुल नाथ हाल में संसदीय चुनाव और अन्य चुनाव हारने के बाद अपने गृह क्षेत्र में पार्टी को पुनर्गठित करने के लिए यहां पहुंचे।
Updated 23:37 IST, September 19th 2024