sb.scorecardresearch

अपडेटेड 17:50 IST, November 7th 2022

Anti-Hijab Protest की आंच Iran से लेकर Kerala तक पहुंची; 6 महिलाओं ने हिजाब में लगाई आग

Anti-Hijab Protest: ईरान (Iran) में चल रही हिजाब विरोधी क्रांति की लपटें अब भारत (India) के केरल (Kerela) तक पहुंच गई है। जहां रविवार को कोझीकोड टाउन में छह महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
PC: Republic World
PC: Republic World | Image: self

Anti-Hijab Protest: ईरान (Iran) में चल रही हिजाब विरोधी क्रांति की लपटें अब भारत (India) के केरल (Kerela) तक पहुंच गई हैं। जहां रविवार को कोझीकोड टाउन में छह महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस्लामिक फ्री थिंकर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित फ्री-थिंकिंग सेशन के दौरान कोझीकोड टाउन हॉल के पास विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस विरोध प्रदर्शन में छह महिलाओं ने हिस्सा लिया और ईरान की महसा अमिनी की मौत के बाद शुरू हुए हिजाब विरोधी आंदोलन के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए हिजाब जला दिया। सामने आए वीडियो में महिलाओं को अमिनी की तस्वीर के साथ तख्तियां लहराते और नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। बताते चलें कि कोझीकोड में विरोध का इसलिए भी ज्यादा बड़ा महत्व है क्योंकि इस क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय का वर्चस्व है।

महसा अमिनी की मौत ने शुरू की हिजाब विरोधी क्रांति

रिपोर्टस के मुताबिक, महसा अमिनी अपने परिवार के साथ तेहरान की यात्रा पर थी, इस दौरान उन्हें पुलिस यूनिट ने हिरासत में लिया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हिरासत में लिए जाने के थोड़ी देर बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अमिनी के परिवार का कहना था कि गिरफ्तारी से पहले अमिनी बिल्कुल नॉर्मल थी और दिल की कोई बीमारी नहीं थी। "दुर्भाग्य से उनकी मृत्यु हो गई और उनके पार्थिव शरीर को चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय में ट्रांसफर किया गया।"

यह भी पढ़ें: Anti-hijab Protests: Iran में महसा अमीनी को 40वें दिन श्रद्धांजलि देने पहुंचे हजारों लोग, सुरक्षाबलों ने कर दी फायरिंग

बता दें कि 22 साल की महसा अमिनी की पुलिस द्वारा 16 सितंबर 2022 को कथित तौर पर गलत तरीके से हिजाब पहनने के लिए हत्या की गई। इसके बाद से ही हिजाब का विरोध शुरू हो गया। ऐसे में ईरान में बड़े पैमाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। ईरान में हिंसक झड़पें शुरू हो गईं। वहां की जनता ईरानी सरकार और नैतिकता पुलिस के विरोध में सड़कों पर उतर आई, जिसके बाद ईरानी अधिकारियों ने देश में विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में तेहरान के 1,000 लोगों के सार्वजनिक परीक्षण करने की घोषणा की।

पब्लिश्ड 17:49 IST, November 7th 2022