अपडेटेड 17 November 2024 at 11:47 IST

सरकार ने विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए स्थापित निकाय ‘विज्ञान प्रसार’ किया बंद

Vigyan Prasar: सरकार ने विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए स्थापित निकाय ‘विज्ञान प्रसार’ बंद कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Centre earns over Rs 650 cr revenue from scrap disposal during special cleanliness campaign
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Vigyan Prasar: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने शनिवार को कहा कि विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए 35 साल पहले स्थापित किए गए स्वायत्त निकाय ‘विज्ञान प्रसार’ को बंद कर दिया गया है।

सरकार ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने 12 अक्टूबर 1989 को स्थापित विज्ञान प्रसार को बंद करने का निर्णय लिया है।

इसमें कहा गया, ‘‘ यह निर्देश दिया गया था कि समापन की प्रक्रिया कैबिनेट के फैसले की तारीख - छह सितंबर 2023 से नौ महीने की अवधि के भीतर पूरी की जाए। निर्णय के अनुसार, विज्ञान प्रसार को बंद करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है और यह 21 अक्टूबर की दोपहर से बंद है।’’

इसमें कहा गया है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन’, गांधीनगर को शेष प्रशासनिक और कानूनी मामलों एवं विविध कार्यों से निपटने का काम सौंपा गया है।

Advertisement

विज्ञान प्रसार का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ावा देने और तर्कसंगत दृष्टिकोण को बढ़ावा देकर विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ाना था।

ये भी पढ़ें: विदेशी संपत्ति, आय का खुलासा न करने पर लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना: आयकर विभाग

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 17 November 2024 at 11:47 IST