अपडेटेड 23 August 2021 at 10:39 IST
VIDEO: अफगानिस्तान से भारत आए नवजात को चूमकर खुशी से चहक उठी बच्ची, देखिये दिल छू लेने वाला नजारा
भारतीय वायुसेना ने 22 अगस्त को अफगानिस्तान में फंसे 168 लोगों को सुरक्षित निकालकर गाजियाबाद स्थित हिडन एयरबेस (Hidden Airbase in Ghaziabad) पहुंचाया। इसी फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- भारत
- 2 min read

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां की हालत दिन प्रति दिन बिगड़ती जा रही है। लोग देश छोड़ कर भागने पर मजबूर हो गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देख कर कोई भी भावुक हो जाएगा। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नवजात बच्ची अपनी मां के साथ दिखाई दे रही है।
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 22 अगस्त को अफगानिस्तान में फंसे 168 लोगों को सुरक्षित निकालकर गाजियाबाद स्थित हिडन एयरबेस (Hidden Airbase in Ghaziabad) पहुंचाया। इसी फ्लाइट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी बच्ची मां के साथ नवजात शिशु को चूमते, दुलारते नजर आ रही है। ऐसा लग रहा वह भारत में आजादी से हंसने का जश्न मना रही है। ये वीडियो वाकई मन मोह लेने वाला है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना बीते रविवार को अफगानिस्तान में फंसे 107 भारतीयों सहित 168 लोगों को सुरक्षित निकालकर गाजियाबाद स्थित हिडन एयरबेस (Hidden Airbase in Ghaziabad) पहुंचा। यहां से उन्हें वायुसेना (Air Force) की बसों से दिल्ली भेजा गया। अफगानिस्तान से आये इन सभी लोगों का हवाई अड्डे पर COVID-19 RT-PCR टेस्ट भी किया गया है।
Advertisement
ये भी पढ़ेंः Afghanistan Crisis: काबुल में कंटीले तारों के बीच से सैनिकों को मां ने सौंपा था अपना बच्चा, जानिए इसके पीछे की सच्चाई
भारत सरकार अफगान से वापस ला रही लोगों को
भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम तेजी से कर रही है। हाल ही में अफगानिस्तान से निकाले गए भारतीय नागरिक विमान में सवार होते ही 'भारत माता की जय' के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस दौरान अफगान सांसद और दो नेपाली नागरिक भी हमद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से निकासी का हिस्सा थे।
Advertisement
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 23 August 2021 at 10:39 IST