अपडेटेड 20 January 2025 at 19:14 IST

ठाणे की महिला ने साइबर 'प्रेमी' के हाथों 13.54 लाख रुपये गंवाए, यूपी में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़

ठाणे पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले की जांच करते हुए उत्तर प्रदेश में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।

Follow : Google News Icon  
 illegal call center busted in UP
illegal call center busted in UP | Image: Freepik

ठाणे पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले की जांच करते हुए उत्तर प्रदेश में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और लखनऊ-बाराबंकी राजमार्ग पर कार का पीछा करने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

जोन-प्रथम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुभाष बरसे ने बताया कि ठाणे जिले के मुंब्रा निवासी एक महिला ने पिछले साल अक्टूबर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि एक व्यक्ति ने शादी से संबंधित वेबसाइट के जरिए उससे 13.54 लाख रुपये ठग लिए।

डीसीपी ने कहा, ‘‘उस व्यक्ति ने एक फर्जी ‘प्रोफाइल’ बनाई और खुद को अमेरिका में रहने वाला हीरे एवं आभूषण का एक सफल व्यवसायी बताया। समय के साथ उसने पीड़िता का विश्वास जीत लिया और एक दुर्घटना के बहाने आपातकालीन धनराशि देने समेत विभिन्न बहानों से बड़ी रकम देने के लिए पीड़िता को राजी कर लिया था।’’

डिजिटल जानकारी के जरिए पुलिस भोपाल के 24 वर्षीय सैलून संचालक जैद फुल खान तक पहुंची। उसने लखनऊ के व्यवसायी एजाज अहमद इम्तियाज अहमद नाम के कथित ‘मास्टरमाइंड’ के बारे में सारी बातें बताईं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 वर्षीय चाय के एक विक्रेता से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का पता लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब संदिग्ध को पुलिस की मौजूदगी का आभास हुआ, तो उसने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) में भागने का प्रयास किया, जिसके बाद लखनऊ-बाराबंकी राजमार्ग पर पुलिस ने उसका तेज गति से पीछा किया। छह किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसका वाहन जब्त कर लिया।’’

पुलिस ने उसके पास से नौ लैपटॉप, राउटर और मोबाइल फोन बरामद किए। संदिग्ध को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जाने के बाद, उसे 22 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: संजय रॉय को उम्र कैद, 9 अगस्त की रात क्या हुआ? जाने

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 January 2025 at 19:14 IST