sb.scorecardresearch

Published 14:43 IST, October 15th 2024

ठाणे में नाबालिग बच्ची का पीछा कर परेशान करने का आरोप, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 11 वर्षीय एक बच्ची का पीछा करने और उसे परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
arrested
गिरफ्तार | Image: Freepik

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 11 वर्षीय एक बच्ची का पीछा करने और उसे परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी ने कई बार स्कूल से लौटते समय पीड़िता का पीछा किया था। उसने कथित तौर पर उसे पकड़ने की कोशिश भी की और उसे ऑटो-रिक्शा में बैठने के लिए कहा, जिससे वह परेशान हो गई।

आरोप ने बच्ची को दी थी धमकी

आरोपी ने बच्ची को धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बच्ची की मां ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की मर्यादा भंग करने के उद्देश्य से उस पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग), 75 (यौन उत्पीड़न), 78 (पीछा करना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: 'क्लासिक अभिनेता खो दिया...', अतुल परचुरे के निधन पर CM शिंदे ने जताया दुख, कैंसर से हार गए हैं जंग
 

Updated 14:43 IST, October 15th 2024