Updated March 29th, 2024 at 15:19 IST

Thane Crime : निवेश पर भारी मुनाफा का लालच देकर 45 लाख रुपये की ठगी, 2 लोग गिरफ्तार

नवी मुंबई पुलिस ने निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
गिरफ्तार | Image:Shutterstock/ Representative
Advertisement

नवी मुंबई पुलिस ने निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कामोठे निवासी 30 वर्षीय नीलेश अरुण किंगवले और 48 वर्षीय संजय रामभाऊ पाटिल ने कथित तौर पर पांच फरवरी और तीन मार्च के बीच व्यक्ति से धोखाधड़ी की।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता से निवेश करने वाले एक ऐप पर निवेश करने से भारी मुनाफा मिलने का लालच दिया और उससे विभिन्न बैंक खातों में कुल 44.7 लाख रुपये भेजने के लिए कहा। साइबर अपराध पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने बताया कि पीड़ित को निवेश के बदले मुनाफे की कोई राशि नहीं मिली और जब इस बार में उसने आरोपियों से पूछा तो वे टालमटोल करने लगे, जिसके बाद सात मार्च को पीड़ित ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस ने हाल में दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पाटिल के परिसर से कई चेकबुक, डेबिट कार्ड, चार मोबाइल फोन और दस सिम कार्ड बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी लगभग 10 साइबर अपराध में संलिप्त हैं। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी से जुड़े कई बैंक खातों के लेनदेन पर रोक लगा दी गई है, जिसमें कुल 18.51 लाख रुपये की राशि थी।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published March 29th, 2024 at 14:27 IST

Whatsapp logo