अपडेटेड 11 July 2024 at 10:16 IST
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमले सुरक्षा मोर्चे पर केंद्र की "पूर्ण विफलता" की ओर इशारा करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद शांति बहाली और आतंकवाद के खात्मे के सरकार के दावे जमीनी हालात के विपरीत हैं।
मीर ने एक बयान में कहा, "जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में एक के बाद एक हो रहे आतंकवादी हमलों के अलावा बिगड़ती स्थिति सुरक्षा के मोर्चे पर केंद्र सरकार की पूर्ण विफलता को दर्शाती है। सेना और सुरक्षा बलों के जवानों की जान जाना बेहद परेशान करने वाला और निंदनीय है।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद शांति बहाल करने और आतंकवाद को खत्म करने के उनके दावे जमीनी हालात के विपरीत हैं, तथ्य यह है कि आतंकवाद काफी बढ़ गया है।"
मीर ने कहा, "भाजपा को यह स्वीकार करना चाहिए कि 10 साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बावजूद वे सभी मोर्चों पर विफल रहे हैं।"
पब्लिश्ड 11 July 2024 at 10:16 IST