sb.scorecardresearch

Published 07:55 IST, October 3rd 2024

Maharashtra: वाशिम में दो समुदाय में विवाद के बाद पथराव, हिंसा की घटना में 1 की मौत, हालात तनावपूर्ण

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के शिंगनापुर गांव में दो समुदाय में विवाद के बाद पथराव की घटना हो गई। हिंसा की घटना में 1 शख्स की मौत हो गई।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Tension between two communities in Maharashtra
Tension between two communities in Maharashtra | Image: Republic

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के शिंगनापुर गांव में दो समुदाय में विवाद के बाद पथराव की घटना हो गई। दोनों तरफ से पथराव की घटना में एक शख्स की मौत हो गई। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कारंजा तहसील के शिंगनापुर गांव में पासे पारधी समाज और मुस्लिम समाज के दो गुटों में 1 अक्तूबर की शाम 7 बजे आमने -सामने पथराव हुआ, जिसमे शिवमंगल दिगंबर भोसले की मौत हो गई। मृतक के भाई द्वारा कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में 2 अक्तूबर को शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में बताया है कि मृतक का और सैय्यद बब्बू सैय्यद याकूब नामक शख्स का 1अक्तूबर की शाम खेत में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी।

मृतक के भाई ने दर्ज कराई शिकायत

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि सैय्यद बब्बू और उसके रिश्तेदारों ने शिवमंगल दिगंबर और उसकी पत्नी को लातों घुसों के बाद डंडों से पीटा जिससे दिगंबर की मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार अकोला से कारंजा मार्ग पर आकर बैठ गए। उनकी मांग थी कि जबतक आरोपियों पर कारवाई नहीं की जाएगी तब तक शव को हाथ नहीं लगाएंगे।

गांव में भारी पुलिसबल की तैनाती

कारंजा थाना के हेड कांस्टेबल धनराज पवार ने बताया की दोनों गुटों में पत्थरबाजी हुई और कुछ पत्थर मस्जिद की खिड़कियों के कांच पर लगे जिससे वह टूट गए। कारंजा ग्रामीण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मस्जिद के अंदर रखी किताबें और कुरान कारंजा शहर के मुस्लिम समाज के लोगों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दी है, फिलहाल गांव में तगड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है। पुलिस ने 10 से 12 लोगों पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें: BREAKING: दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

Updated 08:23 IST, October 3rd 2024