अपडेटेड 21 March 2025 at 14:58 IST
तेलंगाना सुरंग हादसा: तलाश अभियान अब भी जारी
आंशिक रूप से ध्वस्त ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर फंसे सात व्यक्तियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान बृहस्पतिवार को तेजी से जारी रहा।
- भारत
- 1 min read

Telangana Tunnel Collapse: आंशिक रूप से ध्वस्त ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर फंसे सात व्यक्तियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान बृहस्पतिवार को तेजी से जारी रहा। बचावकर्मी उन स्थानों से स्टील और मिट्टी हटा रहे हैं जहां किसी इंसान की मौजूदगी का संदेह है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्खनन मशीनों और ‘लोको ट्रेन’ का उपयोग करके सुरंग से बड़े पत्थरों को हटाया जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि जल रिसाव और मृदा स्थिरता से संबंधित चुनौतियों के समाधान के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा है। राज्य के विशेष मुख्य सचिव (आपदा प्रबंधन) अरविंद कुमार तलाश अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
‘ श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल’ परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने से इंजीनियरों और मजदूरों सहित कुल आठ लोग फंस गए थे। टीबीएम ऑपरेटर गुरप्रीत सिंह का शव नौ मार्च को बरामद कर लिया गया था।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 14:57 IST