अपडेटेड 5 January 2026 at 12:53 IST

गाय की पूजा करते-करते सीएम ने बॉडीगार्ड को जड़ा थप्पड़, देखते रह गए लोग, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी का नया VIRAL VIDEO

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सार्वजनिक कार्यक्रम में गाय की पूजा और परिक्रमा के दौरान अपने सुरक्षा गार्ड को गुस्से में थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। गार्ड भीड़ को पीछे हटाने की कोशिश कर रहा था।

Follow : Google News Icon  

Telangana News : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गाय की पूजा और परिक्रमा करते समय अपने ही सुरक्षा गार्ड को कथित तौर पर थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि सीएम रेवंत रेड्डी गाय की पूजा के बाद उसकी परिक्रमा कर रहे हैं। इस दौरान आसपास की भीड़ उनके काफी करीब आ जाती है। सुरक्षा गार्ड लोगों को पीछे हटाने का प्रयास करता है, लेकिन तभी सीएम गुस्से में आकर अचानक गार्ड को थप्पड़ जड़ देते हैं। यह पूरा मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जा रही है।

यह पहला विवाद नहीं

रेवंत रेड्डी इससे पहले भी थप्पड़ को लेकर विवादों में घिर चुके हैं। साल 2025 में एक समारोह में उन्होंने भाषण देते हुए कहा था कि "वरिष्ठ पत्रकार जनता की समस्याओं को समझने के लिए परिवार तक छोड़ देते हैं, लेकिन आज के युवा पत्रकारों में न तो शिष्टाचार है और न समझ। कभी-कभी मन करता है कि ऐसे पत्रकारों को थप्पड़ मार दूं।" उनके इस बयान पर जमकर विरोध हुआ था।

विधानसभा में दी गंदी गाली

तेलंगाना सीएम का हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है। शनिवार को विधानसभा सत्र के दौरान रेवंत रेड्डी ने सभी लोकतांत्रिक सीमा को तार-तार करते हुए भारत राष्ट्र समिति (BRS) के वरिष्ठ नेताओं के.टी. रामा राव (केटीआर) और टी. हरीश राव को विधानसभा में गालियां दीं। BJP ने निशाना साधते हुए इसे कांग्रेस का असली चेहरा बताया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: ये दो #*$ को... विधानसभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दी गंदी-गंदी गाली, ठहाके मारकर हंसते रहे अकबरुद्दीन ओवैसी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 12:44 IST