sb.scorecardresearch

Published 22:22 IST, October 13th 2024

जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की तकनीकी सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्द जारी होने की उम्मीद: मंत्री

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को कहा कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रत्न भंडार की तकनीकी सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है।

Follow: Google News Icon
  • share
 Odisha Law Minister Prithviraj Harichandan
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन | Image: ANI

Odisha News: ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को कहा कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रत्न भंडार की तकनीकी सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सितंबर में यह कवायद की थी, जिसमें रत्न भंडार (भगवान जगन्नाथ के खजाने का कक्ष) का ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रेडार (जीपीआर) सर्वेक्षण भी शामिल था।

अगर कोई छिपा हुआ भंडार पाया जाता है तो…

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार को अगले तीन से चार दिनों में जीपीआर सर्वेक्षण रिपोर्ट मिल जाएगी...अगर कीमती सामान का कोई छिपा हुआ भंडार पाया जाता है, तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे। अन्यथा, एएसआई रत्न भंडार की मरम्मत और जीर्णोद्धार का काम शुरू कर देगा।’’

रत्न भंडार को 46 साल के अंतराल के बाद जुलाई में खोला गया था, ताकि कीमती सामानों की सूची का जायजा लिया जा सके और रत्न भंडार की मरम्मत की जा सके। खजाने के आंतरिक और बाहरी कक्षों से आभूषण और अन्य मूल्यवान वस्तुओं को मरम्मत कार्य के लिए मंदिर के अंदर एक अस्थायी स्ट्रांग रूम में संग्रहीत किया गया है। हरिचंदन ने कहा कि जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने और सूची तैयार होने के बाद कीमती सामान को रत्न भंडार में वापस रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'दो पिस्तौल और मिर्च स्प्रे साथ लाए थे आरोपी...' बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर मुंबई पुलिस का खुलासा
 

Updated 22:22 IST, October 13th 2024