अपडेटेड 12 September 2021 at 22:53 IST

Big Recruitment Drive: TCS ने बड़े पैमाने पर शुरू की भर्तियां, जानें क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने महिला पेशेवरों (women professionals) के लिए "सबसे बड़ी" हायरिंग ओपनिंग की घोषणा की है।

Follow : Google News Icon  
pc : PTI (representative)
pc : PTI (representative) | Image: self

TCS Big Recruitment : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने महिला पेशेवरों (women professionals) के लिए "सबसे बड़ी" हायरिंग ओपनिंग की घोषणा की है। बता दें कि "रीबिगिन" प्रोजेक्ट्स (Rebegin projects) का एक्सपेंशन करने के लिए इन महिलाओं को जोड़ा जाएगा जो डेवलपिंग दुनिया में आगे बढ़ने के लिए अपनी पहचान बनाना और चुनौतियों का सामना करना चाहती हैं।

टीसीएस ने एक बयान में कहा, "TCS में हम यह विश्वास करने के लिए प्रतिभाशाली महिलाओं को ढूंढ़ते हैं ताकि वह अपने स्किल्स और बेहतर एप्रोच के साथ दुनिया को बदल सके। यदि आप उनमें से एक हैं तो हम इच्छुक महिलाओं के लिए अपनी 'सबसे बड़ी हायरिंग' पेश करने के लिए हम काफी उत्साहित हैं।"

इसे भी पढ़ें : Instagram जल्द लाएगा 'Favorites' फीचर! टेस्ट हुआ शुरू, जानें किस तरह करेगा ये काम

योग्यताएं: रीबिगिन प्रोग्राम के लिए आवश्यक स्किल्स

चूंकि टीसीएस एक तकनीकी-आधारित सलाहकार कंपनी है, इसलिए उसे उसी क्षेत्र में स्पेसिफिक नॉलेज और स्किल्स की आवश्यकता होगी। इंटरव्यू प्रोसेस के लिए आपको कंप्यूटर और कंप्यूटिंग लैंग्वेज में जानकारी होनी चाहिए। आवश्यक स्किल्स पर एक नजर डालें

Advertisement

1. एसक्यूएल सर्वर डीबीए

2. लिनक्स एडमिनिस्ट्रेटर 

Advertisement

3. नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर 

4. मेनफ्रेम एडमिन

5. ऑटोमेशन टेस्टिंग 

6. परफॉरमेंस टेस्टिंग

7. जावा डेवलपर

8. डॉटनेट डेवलपर

9. आईओएस डेवलपर

10. Android और Oracle डेवलपर और भी बहुत कुछ।

नौकरी के लिए आवेदन करें: टीसीएस रीबिगिन प्रोग्राम के लिए आवेदन कैसे करें?

1. योग्य उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और रीबिगिन प्रोग्राम पर क्लिक कर सकते हैं। (https://www.tcs.com/careers/tcs-career-rebegin)

2. इच्छुक आवेदकों को अपनी रेजिस्टर्ड ईमेल आईडी के साथ साइन-अप करके खुद को रेजिस्टर्ड करना होगा।

3. नौकरी और इंटरव्यू से संबंधित डिटेल्स उम्मीदवार के मेलबॉक्स पर भेजे जाएंगे।

4. कौशल और शिक्षा के अनुसार नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए https://ibegin.tcs.com/iBegin/ पेज पर जा सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवारों को अपने संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 से 5 साल का अनुभव होना चाहिए। नौकरी के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य हैं। 

इसे भी पढ़ें : DTC Recruitment 2021: दिल्ली परिवहन निगम में इस पद पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

इसे भी पढ़ें : BSEB OFSS 11th Admission 2021: बीएसईबी 11वीं में एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट कल करेगा जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम..

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 12 September 2021 at 22:53 IST