Published 11:54 IST, September 24th 2024
असदुद्दीन ओवैसी पर ही भड़क गए मौलाना तौकीर रजा, बोले- 'मुसलमान को आपकी वकालत से क्या फायदा?'
मौलाना तौकीर रजा ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भड़काऊ बयान देते हुए कहा, अगर आप बैरिस्टर हैं तो मुसलमान को आपकी बैरिस्टरी से क्या फायदा है?
अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने इस बार AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लिया है। देश विरोधी बयान देने वाले मौलाना तौकीर रजा ने ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश में हमारी बहन बेटियां महफूज नहीं है, मगर ओवैसी साहब जो बैरिस्टरी है उनके हक के लिए आवाज ही नहीं उठाते हैं।
मौलाना तौकीर रजा ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भड़काऊ बयान देते हुए कहा, अगर आप बैरिस्टर हैं तो मुसलमान को आपकी बैरिस्टरी से क्या फायदा है? मुसलमान के लिए आप इंटरनेशनल कोर्ट क्यों नहीं जाते। असदुद्दीन ओवैसी साहब मुसलमान को कुछ दो नहीं तो लो भी नहीं। अब तौकीर रजा क यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तौकरी रजा का विवादित बयान वायरल
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा हमेशा ही अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में बने रहते है। ये अपने बयान से एक खास समुदाय को लोग भड़काने की कोशिश करते हैं। BJP , पीएम मोदी और RSS को हमेशा निशाने पर रखने वाले तौकरी रजा ने इस बार मुस्लिमों से ऐसी अपील की है जो लिन्चिंग जैसी घटनाओं को बढ़ाने वाली है।
लिंचिंग के नाम पर मुसलमानों को भड़काने वाला बयान
मौलाना तौकीर रजा लिंचिंग के नाम पर मुसलमानों को भड़काते नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर तुम पर भीड़ हमला करती है तो किसी एक को पकड़कर तब तक मारो जबतक वो मर न जाए। हमें अपनी हिफाजत खुद करनी होगी। हमें खुद की हिफाजत के साथ-साथ-साथ अपनी बहन बेटियों को भी महफूज रखना होगा कि क्योंकि हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।
देश में मुस्लिम की बेटियां सुरक्षित नहीं-तौकरी रजा
तौकीर रजा ने कहा कि देश में मुस्लिम की बेटियां सुरक्षित नहीं है। मस्जिद सुरक्षित नहीं है। हुकूमत के दवाव में कोर्ट फैसला दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमान के खिलाफ जो हो रहा है वो देशद्रोह का हिस्सा है और ये सब प्लांड है। मुसलमान को इन्ही चीजों में फसाना चाहते हैं। हमें सावधान रहने की जरूरत है। बताया जा तौकीर रजा का वायरल वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है। जहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही।
Updated 11:54 IST, September 24th 2024