अपडेटेड 5 November 2024 at 15:43 IST

खून की धार के लिए धड़ से अलग किया सिर, आंखों में डाला गेहूं-राई...दिल्‍ली में तांत्रिक ने दी नरबलि

दिल्ली के पालम इलाके में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
Tantrik black magic
Tantrik black magic | Image: Pixabay

दिल्ली के पालम इलाके में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने तांत्रिक क्रिया के चलते 55 साल के अधेड़ की बलि देने के लिए हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने यूपी के एटा से हत्यारे को गिरफ्तार किया है। उसकी उम्र 27 साल है और नाम कार्तिक है। आरोपी ने हत्या को अंजाम देने के लिए मृतक देवदास को पालम में ही शराब पिलाई थी।

उसके बाद से देवदास के घर पर ही बलि क्रिया को अंजाम दिया। कार्तिक ने बलि के लिए पहले से ही प्‍लान कर रखा था और चापड़ खरीद चुका था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वो विशेष सिद्धी प्राप्‍त करना चाहता था और उसी के एि तंत्र क्रिया कर रहा था।

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में जो आया वो डराने वाला था

वकील दीपक त्यागी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए द्वारका कोर्ट से दो दिन की रिमांड पर लिया है। डॉक्टरों ने देवदास का जब पोस्टमॉर्टम किया तो पता चला कि मृतक की आंखों में गेहूं, जौ और काली राई के दाने मौजूद हैं। डॉक्टरों मृतक के जले हुए सिर की भी जांच की, जिससे सामने आया कि सिर को धड़ से सिर्फ खून निकालने के लिए अलग किया गया था।

Advertisement

उसके बाद तेल डाल कर जलाया गया है। पुलिस ने प्राथमिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी से दोबारा से पूछताछ की तो उसने अधेड़ की बलि चढ़ाने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि वह विशेष सिद्धि प्राप्त करना चाहता था। तांत्रिक क्रिया में उसे बलि देनी थी, इसलिए उसने अधेड़ की हत्या कर दी।

आरोपी ने बताया कि वह अक्सर देवदास की इमारत में मोटर चलाने के लिए जाता था। उसे पता था कि देवदास की शादी नहीं हुई है और वह एक महिला के साथ बिना शादी किए ही रह रहा था। महिला आंध्र प्रदेश गई हुई थी और देवदास घर में अकेला था। आरोपी कार्तिक अक्सर देवदास के पास आता था। वारदात वाले दिन वह आया तो किसी को उस पर शक नहीं हुआ। बलि चढ़ाने से पहले आरोपी ने देवदास को शराब पिलाई थी। इसके बाद चापड़ से उसका गला काट दिया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- संबंध बनाने के लिए हाईवे पर रुकवाती कार, सुनसान जगह पर ड्राइवर संग...

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 November 2024 at 15:26 IST