अपडेटेड 9 April 2024 at 14:16 IST
फिल्म प्रोड्यूसर जफर सादिक के कई ठिकानों पर रेड, 2000 करोड़ के ड्रग्स केस में ED का एक्शन
तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर जफर सादिक पर कसा ED का शिकंजा। मंगलवार सुबह ED की टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की।

ED Raid: तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर जफर सादिक पर कसा ED का शिकंजा। मंगलवार सुबह ED की टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। चेन्नई समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी 25 लोकेशन पर हो रही है। ED की टीम चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली समेत 25 जगहों पर छापेमारी कर रही है। जफर सादिक तमिल फिल्मों का प्रोड्यूसर है।
पिछले महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली ड्रग्स स्यूडोएफ़ेड्रिन की तस्करी के मामले में जफर सादिक को गिरफ्तार किया था। ED ने NCB की FIR को आधार बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। जफर सादिक डीएमके पार्टी से भी जुड़ा था लेकिन बाद में उसे निकाल दिया गया था। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों संग अधिकारी राज्य की राजधानी चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली में 20 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।
ईडी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ ईडी अधिकारी राज्य की राजधानी चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली में विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ले रहे हैं।
सादिक तमिल फिल्मों का निर्माता भी है। उसके अलावा फिल्म निर्देशक अमीर और कुछ अन्य के परिसरों को भी ईडी तलाश रही है। 36 साल के सादिक को हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली लगभग 3,500 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था। इसके बाद डीएमके से बाहर निकाल दिया गया था। ईडी ने सादिक और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने के लिए कई एफआईआर का संज्ञान लिया है। एनसीबी ने कहा कि सादिक के तमिल और हिंदी फिल्म फाइनेंसरों के साथ संबंध, कुछ हाई-प्रोफाइल लोग और राजनीतिक फंडिंग के कुछ उदाहरण इसकी जांच के दायरे में थे। उसे फरवरी में सत्तारूढ़ द्रमुक ने निष्कासित कर दिया था।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 9 April 2024 at 09:31 IST