अपडेटेड 15 February 2025 at 23:43 IST

तमिलनाडु: दो युवकों की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में पूर्व रंजिश के चलते कथित तौर पर एक कॉलेज छात्र सहित दो युवकों की हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Follow : Google News Icon  
arrested
arrested | Image: Representative

Tamil Nadu: तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में पूर्व रंजिश के चलते कथित तौर पर एक कॉलेज छात्र सहित दो युवकों की हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के दोस्त पर उसी गांव के तीन लोगों ने हमला किया था और वे उसे बचाने गए थे। इनमें से एक के पेट में चोट लगी, जबकि दूसरे की पीठ पर चोट लगी। पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई और घायल तीसरे युवक का इलाज जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "गिरफ्तार किए गए तीन लोगों ने पूर्व रंजिश के कारण दिनेश नामक युवक पर हमला किया था और शराब की बिक्री को लेकर कोई विवाद नहीं था, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में अटकलें लगाई जा रही हैं।"

इस दोहरे हत्याकांड पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से हत्या के कारणों की जांच के आदेश देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पलानीस्वामी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मैं श्री एमके स्टालिन से अनुरोध करता हूं कि वह खुद को बढ़ावा देने के बजाय सार्वजनिक सेवा पर ध्यान केंद्रित करें।"

Advertisement

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि मुत्तम गांव में शराब की बिक्री रोकने की कोशिश करने पर शराब व्यापारियों द्वारा एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सहित दो युवकों की हत्या से गहरा सदमा लगा है। अन्नामलाई ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में पूछा, “मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। पूरे तमिलनाडु में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। क्या यह संभव है कि संबंधित इलाकों की पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है?”

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में कार पलटी, दो महिलाओं की मौत

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 23:43 IST