sb.scorecardresearch

Published 22:05 IST, September 24th 2024

तमिलनाडु पुलिस ने कहा- ‘युवक का जनेऊ काटकर फेंके जाने के दावे के संबंध में कोई सबूत नहीं’

पुष्टि नहीं हुई कि तिरुनेलवेली में उसका जनेऊ काटकर फेंक दिया गया था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Sacred thread
जनेऊ | Image: Shutterstock/ Representative

चेन्नई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच और गवाहों से पूछताछ में 24 वर्षीय युवक के उस दावे की पुष्टि नहीं हुई कि तिरुनेलवेली में उसका जनेऊ काटकर फेंक दिया गया था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पांच सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और छह गवाहों से भी पूछताछ की गई। राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अब तक की जांच में उक्त स्थान पर और उस वक्त किसी व्यक्ति के दोपहिया वाहन पर आने और अखिलेश का जनेऊ काटने का कोई सबूत नहीं है।’’

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में अखिलेश को बिना किसी चिंता या परेशानी के लोगों से बात करते पाया गया। हालांकि, उसने इस कथित घटना के बारे में पूछताछ जारी रखी है। शिकायत के अनुसार, अखिलेश (24) का पूनुल (जनेऊ) तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने काटकर फेंक दिया, इससे पहले उन्होंने जनेऊ पहनने को लेकर उसका मजाक उड़ाया था।

यह घटना कथित तौर पर 21 सितंबर की शाम तिरुनेलवेली के पलायमकोट्टई में हुई, जब अखिलेश ब्राह्मणों द्वारा संचालित स्थानीय ‘आस्तिक समाज’ में भजन कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था। शिकायत के अनुसार, वह सिर्फ धोती पहने हुआ था और कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने कथित तौर पर उसे रोका और उसका जनेऊ काटकर फेंक दिया तथा उसका मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह दोबारा जनेऊ न पहनें। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:05 IST, September 24th 2024