अपडेटेड July 29th 2024, 22:55 IST
तमिलनाडु में भाजपा पदाधिकारी की हत्या के एक संदिग्ध को पुलिस ने उस समय गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, जब वह पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने के बाद भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। संदिग्ध उन पांच लोगों में शामिल था, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहकारिता शाखा के जिला सचिव सेल्वा कुमार (52) की नृशंस हत्या के सिलसिले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। यह घटना 27 जुलाई की रात को हुई थी।
पुलिस के अधिकारी ने कहा, ‘‘ संदिग्ध ने उससे पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला किया और भागने की कोशिश की। लेकिन, सतर्क पुलिस ने गोली चलाकर उसे पकड़ लिया और उसकी कोशिश नाकाम कर दी।’’ उन्होंने बताया कि हत्या के संदिग्ध और एक पुलिस उपनिरीक्षक को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए शिवगंगा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड July 29th 2024, 22:55 IST