Published 15:29 IST, August 28th 2024
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने राज्य परिवहन की 150 नयी बसों को हरी झंडी दिखाई
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने राज्य संचालित एसईटीसी की 150 नयी ‘बीएस6’ बसों को हरी झंडी दिखाकर उनके परिचालन की शुरुआत की।
नई इलेक्ट्रिक बसें | Image:
@upendrakumar104
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने राज्य संचालित एसईटीसी की 150 नयी ‘बीएस6’ बसों को हरी झंडी दिखाकर उनके परिचालन की शुरुआत की। एक सरकारी बयान के अनुसार, इन बसों में आधुनिक विशेषताएं एवं सुविधाएं हैं। इन सुविधाओं में दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए खास प्रबंध भी शामिल है।
‘बीएस 6’ बसों में ऐसे इंजन हैं जो कम प्रदूषण फैलाते हैं। इन बसों में बेहतर ब्रेक प्रणाली भी है। बयान के मुताबिक, उनमें ऐसी उन्नत अग्निशामक प्रणाली है जो इंजन में आग लगने पर उसे शीघ्र बुझा देती है। इन बसों में ‘मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट’, जन उद्घोषणा प्रणाली और सीट के पास पंखे जैसी कई यात्री सुविधाएं हैं।
Updated 15:29 IST, August 28th 2024