अपडेटेड 1 July 2025 at 14:36 IST

कानों में सूखा खून, शरीर पर कटे के निशान...पुलिस हिरासत में मरे गार्ड का पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट; टॉर्चर का VIDEO आया सामने

तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक मंदिर में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत 27 वर्षीय अजीत कुमार की पुलिस हिरासत में मौत ने पूरे राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी है।

Follow : Google News Icon  
Tamil Nadu custodial death: Five policemen arrested for torture and death of youth video
कानों में सूखा खून, शरीर पर कटे के निशान...पुलिस हिरासत में मरे गार्ड का पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट; टॉर्चर का VIDEO आया सामने | Image: Republic

तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक मंदिर में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत 27 वर्षीय अजीत कुमार की पुलिस हिरासत में मौत ने पूरे राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी है। पुलिस के अनुसार, अजीत की मौत हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोप इस दावे पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बीते 27 जून को हुई अजीत कुमार को मदापुरम कालियाम्मन मंदिर में सोने के आभूषण चोरी मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। एक महिला श्रद्धालु ने आरोप लगाया था कि मंदिर में दर्शन के दौरान उसने अजीत से कार पार्क करने को कहा था, जिसके बाद उसकी कार से 80 ग्राम सोने के गहने गायब हो गए। हालांकि अजीत को कार चलाना नहीं आता था, इसलिए उसने पार्किंग में किसी अन्य व्यक्ति से मदद ली थी। बावजूद इसके, पुलिस ने उसी दिन उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने दावा किया कि अजीत ने चोरी स्वीकार कर ली और बताया कि उसने गहने एक गौशाला में छिपा दिए हैं।

पुलिस ने मौत पर क्या कहा?

पुलिस ने कहा कि जब अजीत को गौशाला में आभूषण बरामद करने के लिए ले गई, तो उसने कथित रूप से एस्बेस्टस शीट हटाते वक्त भागने की कोशिश की और उसी दौरान वह फिसल गया। इसी समय उसे मिर्गी का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौत को लेकर जो एफआईआर दर्ज करवाई है उसके मुताबिक घटना पुलिस इंस्पेक्टर और डीएसपी की निगरानी में हुई थी।

Advertisement

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में 17 जगह मिले चोट के निशान

अजीत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अजीत के शरीर पर कम से कम 17 जगह चोट के गहरे निशान मिले हैं। इसमें बाहरी के साथ-साथ गंभीर आंतरिक चोटें भी शामिल हैं।

Advertisement
  • दाएं हाथ की कोहनी, माथा, टखना, चेहरा और पीठ पर चोटें
  • बाएं हाथ की कोहनी, टखना, कंधा, कूल्हा और पसलियों पर जख्म
  • दोनों कानों के पास सूखा खून
  • शरीर के कई हिस्सों पर कट, खरोंच और थक्के के निशान

मौत के बाद से राजनीतिक घमासान

इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि राज्य में पुलिसिया अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं और अजीत की मौत एक स्पष्ट कस्टोडियल किलिंग का मामला है।

इसे भी पढ़ें- UP: हापुड़ में रफ्तार का कहर, लोगों को रौंदती हुई राजा जी ढाबे में घुसी कार, गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने आए शख्‍स की मौत- VIDEO
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 14:36 IST