अपडेटेड 13 July 2025 at 19:10 IST
प्यार करने की तालिबानी सजा! कंधे पर रखा हल और बैल की तरह गांव में घुमाया; रिश्ते में भाई-बहन लगते थे प्रेमी जोड़े- VIDEO
कंगारू कोर्ट ने पहले दोनों को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और फिर कंधे पर हल बांधकर खेत जोतने की सजा दी। इसके बाद, तथाकथित शुद्धिकरण की प्रक्रिया भी कराई गई।
- भारत
- 2 min read
ओडिशा के कोरापुट जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नारायणपटना ब्लॉक के बर्गी पंचायत स्थित नाडिमीटिकी गांव में प्रेम संबंध रखने पर एक युवक और युवती को गांव की कंगारू कोर्ट में अजीबो-गरीब सजा दी गई। ग्रामीणों ने दोनों के कंधों पर हल बांधकर खेत जोतवाया। यह मामला कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है, लेकिन जब इसका वीडियो सामने आया तो यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया।
बताया जा रहा है कि युवक और युवती आपस में सगे भाई-बहन नहीं थे, लेकिन उनके बीच दूर के भाई बहन का रिश्ता था। जब गांव वालों को उनके प्रेम संबंध की जानकारी मिली, तो उन्होंने आदिवासी परंपरा के नाम पर पंचायत बुलाई और सजा तय की।
प्यार करने की तालिबानी सजा
गांव की इस कंगारू कोर्ट ने पहले दोनों को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और फिर कंधे पर हल बांधकर खेत जोतने की सजा दी। इसके बाद, तथाकथित शुद्धिकरण की प्रक्रिया भी कराई गई। इसी तरह की एक घटना हाल ही में रायगढ़ा जिले में भी सामने आई थी, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि ऐसे अमानवीय दंड अब भी कई इलाकों में आदिवासी परंपरा के नाम पर जारी हैं।
Advertisement
परंपरा के नाम पर प्रेमी जोड़े का उत्पीड़न
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। परंपरा के नाम पर किसी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना न सिर्फ गलत है, बल्कि कानून के खिलाफ भी है। यह घटना दिखाती है कि आज भी कुछ क्षेत्रों में जागरूकता और शिक्षा की भारी कमी है। सरकार और प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है ताकि भविष्य में कोई और ऐसी बर्बर सजा का शिकार न हो।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 19:07 IST