अपडेटेड 15 April 2025 at 14:40 IST

लहरों के चलते टाल दिया था हमला, फिर 26/11...मुंबई हमले पर चौंकाने वाले खुलासे; तोते की तरह सच उगल रहा तहव्वुर राणा

अमेरिका की जेल से प्रत्यर्पण कर भारत आए मुंबई आतंकी हमले (26/11) का मास्‍टरमाइंड तहव्वुर राणा जांच एजेंसी NIA के सामने तोते की तरह राज उगलने लगा है।

Follow : Google News Icon  
tahawwur rana us investigative agency shared information nia Mumbai terror attack happen before 26 11
लहरों के चलते टाल दिया था हमला, फिर 26/11...मुंबई हमले पर चौंकाने वाले खुलासे; तोते की तरह सच उगल रहा तहव्वुर राणा | Image: PTI

अमेरिका की जेल से प्रत्यर्पण कर भारत आए मुंबई आतंकी हमले (26/11) का मास्‍टरमाइंड तहव्वुर राणा जांच एजेंसी NIA के सामने तोते की तरह राज उगलने लगा है। इस बीच एनआईए से अमेरिकी जांच एजेंसी ने एक अहम जानकारी शेयर की है जिसमें इस हमले से जुड़े कई खुलासे किए गए हैं। साझा की गई जानकारी के मुताबिक मुंबई में आतंकी हमला 26/11 से पहले होना था लेकिन अरब सागर की लहरे उफान पर थी इसलिए तारीख टालनी पड़ी। पाकिस्तान, ISI, लश्कर ए तैयबा और तहव्वुर राणा 26/11 के पहले ही समुंदर की लहरों के शांत होने का इंतजार कर रहे थे। रिपब्‍लिक भारत के पास अमेरिकी जांच एजेंसी द्वारा NIA को सौंपे गए दस्तावेज की कॉपी मौजूद है।

दस्‍तावेजों के मुताबिक मुंबई पर हमले की पूरी तैयारी के बाद अरब सागर की उफनती लहरों के चलते कई बार तारीख टालनी पड़ी थी। पाकिस्तान ISI, लश्कर-ए-तैयबा और तहव्वुर राणा 26/11 से पहले समुंदर की लहरों के शांत होने का इंतजार कर रहे थे। हेडली ने राणा से हमले से पहले एक मुलाकात के दौरान कहा था कि मुंबई हमले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि समुद्र की लहरें शांत नही हैं।

लखवी-हाफिज सईद और मक्की जितनी ही थी राणा को जानकारी

मुंबई में हमलों की जितनी जानकारी आतंकी लखवी, हाफिज सईद, मक्की और बाकी साजिशकर्ताओं को थी उतनी ही तहव्वुर राणा को भी थी। 26/11 मुंबई हमले की साजिश का हर हिस्सा राणा से शेयर किया जा रहा था। इस बात की तस्दीक खुद अमेरिकी जांच एजेंसीज ने अपनी जांच रिपोर्ट में की है जो उन्होंने एनआईए से शेयर की है। अप्रैल 2008 के आखिर में हेडली लगभग छह हफ्तों के लिए अमेरिका गया था। मई 2008 के आखिर में डेविड कोलमैन हेडली ने शिकागो में तहव्वुर राणा से मुलाकात की थी।

Advertisement

खास बात ये कि हेडली ने राणा से कहा था कि हमले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि समुद्र की लहरें शांत नहीं थीं। मार्च 2008 में डेविड कोलमैन हेडली को लश्कर ने बताया था कि मुंबई के ताज होटल पर आतंकी हमला करेंगे। हेडली ने शिकागो मे यह बात मई 2008 में राणा को मुलाकात के दौरान बताई थी, जबकि राणा ने अमेरिका में पूछताछ के दौरान झूठ बोला कि उसे 26/11 हमले की जानकारी नहीं थी।

हेडली ने भारत में की थी रेकी

Advertisement

अब NIA यही सब सवाल राणा से पूछ रही है और उससे 26/11 का हर छिपा राज जांच एजेंसी NIA जानना चाहती है। हेडली ने राणा को बताया कि उसने मुंबई में किन-किन जगहों की रेकी की और किन-किन साथियों से मुलाकात की। हेडली ने राणा को ये भी बताया कि आतंकियों को मुंबई में ताजमहल होटल के नजदीक उतारने के आदेश दिए गए हैं। हेडली ने ही मुंबई हार्बर में नाव से रेकी की और GPS डिवाइस के इस्तेमाल की जानकारी राणा को दी थी। इन पांच दिनों की बातचीत के दौरान, आरोपी ने भारत के शहरों की रेकी के बारे में राणा को जानकारी दी थी। हेडली ने राणा को बताया कि उसे कई और शहरों में रेकी के लिए ऊपर से आदेश दिया गया था।

हेडली ने नाव से की थी मुंबई हार्बर की रेकी

हेडली ने ही मुंबई हार्बर में नाव से रेकी की और GPS डिवाइस के इस्तेमाल की जानकारी राणा को दी थी। इन पांच दिनों की बातचीत के दौरान, आरोपी ने भारत के इन्ही शहरों की रेकी के बारे में राणा को जानकारी दी थी। हेडली ने राणा को बताया कि उसे कई और शहरों में रेकी के लिए ऊपर से आदेश दिया गया था।

इसे भी पढ़ें- सेना की वर्दी का शौक, बाप प्रिंसिपल, पत्नी डॉक्‍टर और भारत से नफरत...NIA के सामने टूटा तहव्वुर राणा, किए चौंकाने वाले खुलासे
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 11:17 IST