अपडेटेड 10 April 2025 at 15:15 IST

तहव्वुर राणा के भारत लैंड करते ही एक्शन में थर्ड बटालियन, 15 पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस, NIA HQ तक करेगी एस्कॉर्ट

आतंकी तहव्वुर राणा को बुलेट प्रूफ गाड़ी में NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा। दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की एक टीम भी तहव्वुर राणा के लिए लगाई गई है।

Follow : Google News Icon  
Tahawwur Rana landed in india
तहव्वुर राणा के भारत लैंड करते ही एक्शन में थर्ड बटालियन | Image: Republic

पाकिस्तानी मूल का कनाडाई कारोबारी और 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर आ रहा है विशेष विमान भारत पहुंच चुका है। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर विमान लैंड किया है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की एक टीम भी तहव्वुर राणा के लिए लगाई गई है। उसे बुलेट प्रूफ गाड़ी में NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा। एयरपोर्ट से NIA मुख्यालय तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।


मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को प्रत्यर्पण के बाद अमेरिका से भारत लाया गया है। भारत पहुंचते ही पालम एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा औपचारिक रूप से राणा को गिरफ्तार किया। एयरपोर्ट पर ही आतंकी का मेडिकल किया जाएगा। इसके बाद यहां से उसे भारी सुरक्षा के बीच उसे NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। एयरपोर्ट से लेकर NIA हेडक्वार्टर तक सुरक्षाबलों का एक काफिला भी आतंकी तहव्वुर राणा के साथ चलेगी।

दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन राणा को करेगी एस्कॉर्ट

आतंकी तहव्वुर राणा को बुलेट प्रूफ गाड़ी में NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की एक टीम भी तहव्वुर राणा के लिए लगाई गई है। इस टीम में जेल वैन के साथ एक पायलट कार और एक एस्कॉर्ट कार साथ में होगी। थर्ड बटालियन की इस टीम में 15 पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे। ये टीम राणा को NIA मुख्यालय तक एस्कॉर्ट करेगी।

राणा को NIA मुख्यालय ले जाने के लिए मार्क्स मेन गाड़ी भी मौजूद

तहव्वुर राणा को NIA मुख्यालय ले जाने के लिए मार्क्स मेन गाड़ी को भी स्टैंड बॉय पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कमांडोज भी इस गाड़ी के साथ स्टैंड बॉय पर हैं। बता दें कि मार्क्स मेन गाड़ी बेहद सुरक्षित गाड़ी होती है, जिस पर कोई भी हमला कारगर नहीं हो सकता।  बड़े आतंकियों, गैंगस्टरों को इसी तरह की गाड़ी से स्पेशल सेल कोर्ट और एजेंसी के दफ्तर लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Advertisement

ग्राउंड फ्लोर पर बने सेल में रहेगा आतंकी तहव्वुर राणा

दिल्ली पुलिस की तीन गाड़ियां, एक एंबुलेंस और एक जैमर पालम टेक्निकल एयरपोर्ट के अंदर पहले मौजूद है। जानकारी के मुताबिक तहव्वुर राणा को NIA मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर बने सेल में रखा जाएगा। सेल के अंदर ही तहव्वुर राणा का मेडिकल होगा। NIA मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर इन्वेस्टीगेशन रूम बनाया गया है। NIA ने 4 लोगों की जांच टीम बनाई है ,जिसमे 2 IG रैंक के अधिकारी, ADG रैंक के अफसर और SP रैंक के अधिकारी शामिल हैं। फिजिकली या VC से तहव्वुर राणा की पेशी होगी इस पर मंथन जारी है।

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: कसाब को भी कांग्रेस ने बिरयानी खिलाई, लेकिन मोदी जी का ये संकल्प था कि राणा को भारत की धरती पर सजा देंगे- BJP

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 15:04 IST