अपडेटेड 23:52 IST, May 16th 2024
स्वाति मालीवाल का बयान आया सामने- मेरे साथ बहुत बुरा हुआ, जिन्होंने कैरेक्टर एसेसिनेशन...
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से 4.30 घंटे से ज्यादा तक दिल्ली पुलिस की टीम ने बातचीत की, जिसके बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट सामने आया है।

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से 4.30 घंटे से ज्यादा तक दिल्ली पुलिस की टीम ने बातचीत की, जिसके बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट सामने आया है। आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल ने पुलिस में अपना बयान दर्ज करा दिया है। जानकारी मिल रही है कि शिकायत करीब ढाई पेज की है, जिसमें घटना की पूरी डिटेल्स दर्ज कराई है।
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में क्या लिखा?
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में लिखा- 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।'

4 दिन बाद तोड़ी चुप्पी
मारपीट मामले में स्वाति मालीवाल ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। स्वाति ने दिल्ली पुलिस को सबकुछ बता दिया है कि 13 तारीख को उनके साथ क्या हुआ था। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम करीब 4 घंटे 35 मिनिट तक स्वाति के आवास पर थी।
स्पेशल सेल के एडीशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडीशनल DCP नार्थ अंजीता के सामने स्वाति मालीवाल ने बयान दर्ज कराए। दिल्ली पुलिस ने CRPC 161 के तहत स्वाति मालीवाल का ब्यान दर्ज किया। दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल की शिकायत लेने के बाद लीगल ओपिनियन ले रही है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार 13 तारीख का पूरा घटनाक्रम बताया है। किन हालातों में उन्होंने पीसीआर कॉल की, उसके बारे में भी पुलिस को बताया गया है। पुलिस ने स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पब्लिश्ड 20:40 IST, May 16th 2024