अपडेटेड 18 May 2024 at 16:58 IST
'आपने स्वाति की शर्ट खिंची?', गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के किन सवालों से होगा विभव का सामना
Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचीं। यहां कुछ देर रहने के बाद पुलिस ने विभव कुमार को अपनी हिरासत में ले लिया।
- भारत
- 3 min read

Bibhav Kumar Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव रहे विभव पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर कथित हमले का आरोप है। अभी गिरफ्तारी के बाद विभव कुमार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचीं। यहां कुछ देर रहने के बाद पुलिस ने विभव कुमार को अपनी हिरासत में ले लिया और फिर उन्हें सिविल लाइंस थाना ले जाया गया। बाद में खबर आई कि पुलिस ने विभव को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जाएगी। ऐसे में सूत्रों के हवाले से संभावित सवालों की लंबी फेहरिस्त सामने आई है।
विभव कुमार से पूछे जाने वाले संभावित सवाल
- स्वाति मालीवाल कितने बजे सीएम आवास पहुंचीं?
- आपको किसने जानकारी दी कि स्वाति मालीवाल सीएम आवास में हैं?
- आप उस वक्त कहां थे?
- आप सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव हैं, ऐसे में क्या स्वाति मालीवाल ने सीएम से मिलने से पहले सीएम ऑफिस से अपॉइंटमेंट लिया था या फिर आने की जानकारी दी थी?
- आप जब ड्राइंग रूम में पहुंचे, वहां कौन-कौन था?
- वहां पहुंचते ही आपके और स्वाति के बीच क्या बात हुई?
- उस वक्त स्वाति मालीवाल ड्राइंग रूम में कहां बैठी थीं?
- क्या आपके और स्वाति के बीच वहां झगड़ा हुआ? हुआ तो वजह क्या थी?
- क्या आपने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया था?
- क्या आपने स्वाति मालीवाल को चांटा मारा और सिर सेंटर टेबल पर मारा?
- क्या आपने उनकी शर्ट खींची और लात मारी?
- आप दोनों के बीच ये बहस कितनी देर तक चली?
- क्या सीएम आवास की सिक्योरिटी को आपने ने ड्राइंग रूम में बुलाया या फिर शोर सुनकर वो खुद वहां पहुंची?
- क्या उस वक्त सीएम अरविंद केजरीवाल भी बंगले के अंदर मौजूद थे?
- क्या आपने इस बात की जानकारी तुरंत सीएम अरविंद केजरीवाल को दी?
- बंगले पर उस वक्त कौन-कौन मौजूद था?
- जो वीडियो जारी किया गया, क्या उस 52 सेकंड के अलावा आपके पास कुछ और मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग है?
- स्वाति ने जब 112 नंबर पर कॉल किया, क्या उस वक्त आप मौके पर मौजूद थे?
- अगर स्वाति मालीवाल जबरन सीएम आवास में घुस रही थीं तो आपकी या फिर सीएम आवास की तरफ से पुलिस कॉल क्यों नहीं की गई?
- घटना के बाद आप कहां-कहां गए और किसके साथ मौजदू थे?
- आपने इतने दिनों बाद शिकायत क्यों की? यानि शिकायत में देरी क्यों की?
- आपको जब पता चला कि आपके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है तो आपने संबंधित थाने या पुलिस टीम से संपर्क क्यों नहीं किया?
- क्या घटना के बाद आपने स्वाति मालीवाल से संपर्क करने की कोशिश की?
'जवाबों के आधार पर पुलिस रिमांड नोट तैयार करेगी'
पुष्टि तो नहीं है, लेकिन सूत्र आगे बताते हैं कि इन्हीं सवालों के जवाब के आधार पर दिल्ली पुलिस रिमांड नोट तैयार कर सकती है। अभी अदालत में विभव कुमार को पेश नहीं किया गया है, वो इसलिए कि उनकी अग्रिम जमानत पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अदालत ने अग्रिम जमानत को लेकर फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 16:58 IST