अपडेटेड 21 May 2024 at 10:03 IST
खुलेगा मारपीट का हर राज! स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, स्पेशल टीम करेगी जांच
मालीवाल ने अपने साथ हुई अभद्रता और पिटाई कांड की शिकायत 16 मई को दर्ज कराई। आरोपी विभव 23 मई तक पुलिस रिमांड में है। अब दिल्ली पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है।

Swati Maliwal assault case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की सीएम हाउस में पिटाई और अभद्रता मामले ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। केस की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया है। महिला अधिकारी इसे हेड कर रही हैं।
एडिशनल डीसीपी अंजिथा चिपियला की अगुवाई में 3 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी मामले की जांच करेंगे। SIT हर उस लिंक को जोड़ने की कोशिश कर रही है जो केस के लिहाज से अहम हैं और जिन्हें छुपाए जाने का आरोप पीड़ित कर रही हैं।
एसआईटी का गठन,कैसे करेगी काम?
इस मामले की जांच अभी भी उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिथा चिपियला के पास ही है और आगे भी उन्हें एसआईटी को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके अलावा तीन इंस्पेक्टरर्स में से एक सिविल लाइन थाने के एसएचओ भी शामिल हैं, इसी थाने में केस दर्ज कराया गया है। ये टीम जांच रिपोर्ट सीनियर अफसरों को समय समय पर सौंपेगी।
विभव के मोबाइल पर भी नजर
अरविंद केजरीवाल के पीएम विभव कुमार पुलिस कस्टडी में हैं। 19 मई को कोर्ट ने आरोपों के आधार पर 5 दिन की कस्टडी पर भेज दिया गया। इस बीच एडिशनल डीसीपी सोमवार को अपनी टीम संग विभव को ले पहले सीएम आवास पहुंची फिर विभव के घर।
Advertisement
बताया जा रहा है कि विभव के मोबाइल डाटा को रिट्रीव करने को कोशिश की जा रही है। जिसमें इस केस से जुड़े कई तथ्य हो सकते हैं। संभावना है कि इससे उसे लीड मिल सकती है। पुलिस ने 19 मई की शाम को DVR जब्त किया था, इसके जरिए उसकी कोशिश हैं कि वो सीसीटीवी के ब्लैंक पार्ट को निकाल सके।
क्राइम सीन कराया था री क्रिएट
13 मई को हुई वारदात का दिल्ली पुलिस ने स्वतः संज्ञान ले स्वाति मालीवाल से संपर्क साधा। उनके घर पहुंची और 16 मई को रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद एम्स में उनका मेडिकल कराया जिसमें पैर, चेहरे और आंख के नीचे पर चोट की पुष्टि की गई। सांसद ने अपनी एफआईआर में बताया था कि मार पीट सीएम हाउस के ड्राइंग रूम में हुई थी।
Advertisement
यही वजह है कि दिल्ली पुलिस विभव को लेकर 20 मई को पहले सीएम आवास लेकर पहुंची क्राइम सीन रीक्रीएट किया, उस ड्राइंग रूम में भी पहुंची जहां पर स्वाति मालीवाल के साथ बेअदबी की गई थी। यहां पुलिस ने पूरे केस को सीक्वेंस वाइस नोट किया, उसकी मैपिंग की और फोटोग्राफी भी। क्राइम सीन रीक्रीएट करके दिल्ली पुलिस विभव को लेकर उसके घर पहुंची।
स्वाति मालीवाल की एफआईआर में विभव पर आरोप
स्वाति मालीवाल की एफआईआर में केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सांसद ने बताया है कि 13 मई की सुबह 9 बजे वो सीएम से मिलने उनके आधिकारिक आवास गईं। ड्राइंग रूम में बैठीं तभी विभव कुमार भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अंदर आए। उन्होंने मालीवाल को 6-7 थप्पड़ मारे। खुद का बचाव करने की जद्दोजहद में वो गिर गईं और उनकी शर्ट के बटन भी खुल गए लेकिन विभव कुमार नहीं रुके और लात घूसों से उन पर वार करते रहे।
किन धाराओं में केस दर्ज?
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विभव पर आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश), 323 (मारपीट करना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (शीलभंग की नीयत से हमला), 354B (महिला को निर्वस्त्र करने की कोशिश), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला के शील हरण की कोशिश) लगाई है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 09:36 IST