sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:53 IST, May 16th 2024

'CM आवास में अभद्रता गंभीर...', स्वाति मालीवाल बदसलूकी पर आई मायावती की प्रतिक्रिया, की ये बड़ी मांग

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और मांग कर डाली है कि राज्यसभा के सभापति को मामले पर संज्ञान लेना चाहिए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
mayawati and swati maliwal
मायावती ने स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर प्रतिक्रिया दी। | Image: facebook/ANI

Swati Maliwal Case: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। भारतीय जनता पार्टी पहले दिन से ही हमलावर है। अब आम आदमी पार्टी पर दूसरे विरोधी दलों ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और मांग कर डाली है कि राज्यसभा के सभापति को मामले पर संज्ञान लेना चाहिए।

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना पर मायावती ने दो पोस्ट किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखा- 'महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता की तरफ से अन्य कोई भी गलत काम करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या INDI और अन्य गठबंधन हो तो इन्हें दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए अर्थात इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से जरूर सबक लेना चाहिए।'

दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित- मायावती

मायावती ने अगले पोस्ट में लिखा- ‘अतः AAP पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर और दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित। ऐसे में राज्यसभा के सभापति और महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत।’

यह भी पढ़ें: 72 घंटे...विभव कुमार पर कोई एफआईआर नहीं; बीजेपी का दावा- ‘स्वाति मालीवाल पर हमला केजरीवाल के इशारे पर हुआ’

स्वाति मालीवाल से हुई थी मारपीट

13 मई को दिल्ली पुलिस को एक PCR कॉल मिली थी, जिसमें कॉलर ने खुद को स्वाति मालीवाल बताते हुए दावा किया था कि दिल्ली सीएम के आवास पर उनके ऊपर हमला हुआ है। दिल्ली पुलिस बताती है कि '13 मई को सुबह 9.34 बजे सिविल लाइंस पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने सीएम आवास पर हमला होने का दावा किया। कुछ समय बाद सांसद मैडम (मालीवाल) पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, लेकिन वो ये कहकर तुरंत चली गई कि वो बाद में शिकायत दर्ज कराएंगी।'

जब घटना का खुलासा हुआ तो आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगे। AAP सांसद संजय सिंह ने भी दावा किया था कि विभव ने स्वाति मालीवाल के साथ दुर्वव्यहार और अभद्रता की थी। हालांकि करीब 72 घंटे बीत जाने के बाद भी स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है। उसके अलावा भी स्वाति ने मामले पर किसी तरह का जवाब नहीं दिया है। वो एकदम खामोश हैं।

यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

अपडेटेड 17:23 IST, May 16th 2024