Advertisement

अपडेटेड 29 June 2025 at 23:34 IST

स्वामी चक्रपाणि ने पप्पू यादव को दे दी पाकिस्तान जाने की सलाह, बोले- भारत में रहकर कट्टरपंथियों का महिमा मंडन नहीं

स्वामी चक्रपाणि ने बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान में हिंदुओं की क्या स्थिति है? पाकिस्तान में ईसाइयों की क्या स्थिति है? अल्पसंख्यकों की क्या स्थिति है?

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement

अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर आपको कट्टरपंथियों का महिमा मंडन करना है तो आप पाकिस्तान चले जाओ।

स्वामी चक्रपाणि ने कहा, बिहार के सांसद पप्पू यादव ने जिस प्रकार से यह कहा है कि अगर सभी धर्म का सम्मान कोई करता है तो वह इस्लाम करता है और इस्लाम से सीखे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान में हिंदुओं की क्या स्थिति है? पाकिस्तान में ईसाइयों की क्या स्थिति है? अल्पसंख्यकों की क्या स्थिति है? अगर यह देखना है तो जाकर पाकिस्तान में देखो या उन 57 इस्लामी देशों में देखो या रहकर के देख लो। या जाकर के नागरिकता पाने की कोशिश करो।

स्वामी चक्रपाणि ने कहा, मैं चाहता हूं कि वहां पर जाकर कोई भी अल्पसंख्यक रहने का प्रयास करे, आपको पता चल जाएगा। आप भारत में रहते हैं जहां पर बहुसंख्यक हिंदू हैं और वह भी बिहार में है इसलिए आप सुरक्षित हैं।

पप्पू यादव को पाकिस्तान चले जाना चाहिए- स्वामी चक्रपाणि

अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि बात रही वक्फ बचाने की, आप संविधान बचाने की बात कर रहे हैं, जब 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन हो गया, धर्म के आधार पर, मजहब के आधार पर पाकिस्तान दे दिया गया तो उसके बाद भारत में वक्फ बोर्ड क्या करेगा? भारत में अगर होगा तो सनातन बोर्ड होगा। आपको अगर वक्फ वोर्ड चाहिए, अगर आपको वक्फ वोर्ड से इतना इतना ही लगाव है, प्रेम है और हिंदुओं से नफरत है तो मेरी सलाह पप्पू यादव को आप पाकिस्तान चले जाओ। 57 इस्लामिक देश में वहां चले जाओ। वहां पर आपको कितना सम्मान मिलता है।

भारत में रहकर कट्टरपंथियों का महिमा मंडन नहीं करना चाहिए- स्वामी चक्रपाणि

स्वामी चक्रपाणि ने कहा, आप पाकिस्तान चले जाओ लेकिन भारत में रहकर के इस्लामी तुष्टीकरण, मुस्लिम तुष्टीकरण, कट्टरपंथियों का महिमा मंडन आप जो कर रहे हैं, यह ना आपके अच्छा है, ना समाज के लिए ना ही देश के लिए। इसलिए मेरा मानना है अगर आप संविधान को भी मानते हैं तो इस प्रकार से गैर जिम्मेदाराना बात आपको नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: हिंदी थोपने के आरोपों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने त्रिभाषा फार्मूले पर लग

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 23:34 IST