अपडेटेड 11 December 2024 at 17:25 IST

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी की दो टूक, 'एक नहीं तो सेफ नहीं'

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर जारी अत्याचार पर देशभर में चिंता जताई जा रही है। हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर संतों में भी रोष देखने को मिल रहा है।

Follow : Google News Icon  
Swami Abhishek Brahmachari
Swami Abhishek Brahmachari | Image: Republic

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर जारी अत्याचार पर देशभर में चिंता जताई जा रही है। हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर संतों में भी रोष देखने को मिल रहा है। मुंबई पहुंचे देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की भगवती से प्रार्थना करते हैं कि हमें शक्ति प्रदान करें ताकि बांग्लादेश में सनातनियों पर हो रहे हमले का हम भी जवाब दे सकें। बांग्लादेश में सनातनियों के साथ जो कुकृत्य हो रहा है उससे पूरी दुनिया में हिंदू आहत हैं।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की भारत वह देश है जहां कसाब जैसे आतंकवादी के लिए मध्य रात्रि देश के सर्वोच्च न्यायालय को खुलवाया गया था। आज बांग्लादेश में एक हिंदू संत को वकील नहीं मिला रहा है। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की आज वह लोग बांग्लादेश की घटना पर चुप क्यों हैं जिन्होंने कसाब के लिए रात में कोर्ट खुलवाया था।

सनातनियों को एक रहने की आवश्यकता- स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की सनातनियों को एक रहने की आवश्यकता है, नहीं तो हम सेफ नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समर्थवान नेता हैं, मुझे विश्वास है की वह जरूर कुछ करेंगे। धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बांग्लादेश देश में सनातनियों को टारगेट किया जाता रहा है अब हम सबको एक होना होगा। जाति-धर्म के नाम पर लोगों के बहकावे में नहीं आना है।

Advertisement

'बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू को अपना पक्ष रखने के लिए वकील नहीं मिल रहा'

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की हमारे देश में तो आतंकवादियों को वकील मिल जाते हैं परंतु बांग्लादेश में एक अल्पसंख्यक हिंदू को अपना पक्ष रखने के लिए वकील नहीं मिल रहा है। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की भारत की युवा पीढ़ी को भी गंभीरता से सभी विषयों को समझकर राष्ट्र के उत्थान हेतु आगे आना होगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: विवाह सौदा, रिश्ते स्वार्थ,अदालतें अस्त्र...अतुल के सुसाइड पर उबलते सवाल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 December 2024 at 17:25 IST