sb.scorecardresearch

Published 23:27 IST, August 29th 2024

गोवंश तस्कर संदिग्ध मौत: कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की

कांग्रेस ने हरिद्वार जिले के रूड़की के पास माधोपुर गांव में पुलिस से बचने के लिए कथित तौर पर तालाब में कूदने से डूबे संदिग्ध गोवंश तस्कर के पिता से मुलाकात की।

Follow: Google News Icon
  • share
CBI arrested a sub-inspector and two head constables of the Delhi Police in two separate cases of bribery
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

कांग्रेस के नेताओं ने पिछले सप्ताह हरिद्वार जिले के रूड़की के पास माधोपुर गांव में पुलिस से बचने के लिए कथित तौर पर तालाब में कूदने से डूबे संदिग्ध गोवंश तस्कर के पिता से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की।

रूड़की के पास स्थित सोहलपुर गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह हत्या थी। हम मामले की उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग करते हैं।' उन्होंने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मिला था ।

रावत ने कहा,‘‘ उसकी (आरोपी) आंखों और चेहरे पर चोटों से साफ पता चलता है कि यह हत्या का मामला है। जब उसका शव तालाब से निकाला गया तो उसके शरीर पर शर्ट नहीं थी । फुटेज में दिखाई दे रहा है जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह शर्ट पहन रहा था । जब वह तालाब में कूद रहा था तो क्या उसने शर्ट उतार दी थी?’’

उन्होंने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए । इस मौके पर रावत के साथ उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, मंगलौर से विधायक काजी निजामुद्दीन तथा कई अन्य नेता भी मौजूद थे ।

माहरा ने कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय में डर का वातावरण पैदा किया जा रहा है । रावत ने कहा कि मसूद द्वारा इस मुद्दे को संसद में मजबूती से उठाया जाएगा । मसूद ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर सड़क पर, संसद के अंदर और अदालत में लड़ा जाएगा।’’

गोवंश तस्करी में लिप्त होने का आरोपी वसीम उर्फ मोनू पिछले सप्ताह शनिवार रात को पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूद गया था और डूबने से उसकी मौत हो गयी थी। हालांकि, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वसीम की मौत पुलिस की पिटाई से हुई । इस घटना के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए थे और क्षेत्र में तनाव फैल गया था ।

Updated 23:27 IST, August 29th 2024