अपडेटेड 28 September 2021 at 01:04 IST

सुशील मोदी ने PM मोदी को बताया 'CM से पीएम बनने वाले पहले नेता', ट्विटर पर लोगों ने किया ट्रोल

भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के एकमात्र पीएम हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया है।

Follow : Google News Icon  
IMAGE: PTI/ANI
IMAGE: PTI/ANI | Image: self

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Bihar Ex Deputy CM Sushil Modi) एक फिर अपने बयानों की वजह से खबर की सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई। हालांकि बाद में उन्होंने एक ट्वीट कर अपने बयान को ठीक तरीके से पेश किया।

सांसद सुशील मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारत के एकमात्र पीएम (Prime Minister Of India) हैं जिन्होंने एक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया है।” 17 सितंबर को भाजपा (BJP)  ने 'सेवा-समर्पण पखवाड़ा (Seva-Samarpan Pakhwada)' के माध्यम से पीएम मोदी (PM Modi Birthday) का जन्मदिन मनाने का फैसला किया।

इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि "यहां बैठे लोग शायद नहीं जानते होंगे कि नरेंद्र मोदी 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे। फिर वह देश के प्रधानमंत्री बने। उन्हें सात साल हो गए हैं, जिसका मतलब है कि वह पिछले 20 सालों से एक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: भवानीपुर उपचुनाव: BJP नेता दिलीप घोष ने TMC पर लगाया हमले का आरोप; कहा- 'तृणमूल के रहते हिंसा नहीं होगी खत्म'

Advertisement

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, “आजादी के बाद देश में एक भी प्रधानमंत्री ऐसे नहीं हुए जिसने मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री के रूप में भी काम किया हो। नरेंद्र मोदी एकमात्र व्यक्ति हैं। एक मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने गुजरात को ऊंचाइयों पर पहुंचाया और जब वह प्रधानमंत्री बने तो पूरी दुनिया भारत का जश्न मना रही है।”

बता दें, पीएम मोदी देश के छठे प्रधान मंत्री हैं जिन्होंने पहले राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। देश के चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) भी बॉम्बे प्रेसीडेंसी के मुख्यमंत्री थे। इसके अलावा चरण सिंह (Charan Singh), वीपी सिंह (VP Singh), पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao), एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) शामिल थे। 

Advertisement

लोगों द्वारा प्रतिक्रिया दिए जाने के बाद सुशील मोदी ने बाद में ट्वीट किया कि “पीएम मोदी लगातार 13 वर्षों तक सीएम और फिर सात साल तक पीएम के रूप में सेवा करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री थे। कोई भी पीएम जो लगातार 13 साल से सीएम है और 7 साल तक पीएम है, केवल और केवल नरेंद्र मोदी हैं।"

इसे भी पढ़ें: IIT Madras के स्टूडेंट्स ने शुरू किया 'शास्त्र जूनियर्स', स्कूली छात्रों में तकनीकी जागरूकता प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 September 2021 at 01:01 IST