अपडेटेड 20 March 2025 at 18:00 IST
Disha Salian Case: दिशा सालियान की मौत फिर कठघरे में... तो सुशांत सिंह राजपूत के पिता को क्यों जगी न्याय की उम्मीद? VIDEO
दिशा सालियान मामले पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा कि इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था।
- भारत
- 3 min read

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामला एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, दिशा के पिता सतीश सालियान ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, वह सुसाइड नहीं कर सकती और अब उन्होंने न्याय की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बीच सुशांत के पिता ने भी अपने बेटे की मौत को लेकर बड़ा दावा किया है। दिशा सालियान की मौत का मामले फिर उठने से अब सुशांत के पिता को भी न्याय की उम्मीद जगी है।
दिशा सालियान की 8 जून 2020 को मुंबई की एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। तो ठीक इस घटना के 6 दिन बाद 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे। दोनों की मौत खुदकुशी थी या साजिश यह गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। वहीं, दिशा सालियान के पिता ने एक बार फिर अपनी बेटी की मौत कों लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिशा के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, वह सुसाइड नहीं कर सकती। तो अब यही दावा सुशांत सिंह के पिता केके सिंह भी कर रहें हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने क्या कहा?
दिशा सालियान मामले पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा, पहले दिशा सालियान के पिता ने कहा था वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी। बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है ये मुझे नहीं पता। मगर उन्होंने जो किया है ठीक किया है। इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था। पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है। वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे।
न्याय सबको मिलना चाहिए-केके सिंह
केके सिंह ने कहा कि 'सुशांत ऐसा इंसान नहीं था जो सुसाइड करेगा। मेरी उसकी मौत से एक हफ्ते पहले बात हुई थी। उसकी बातों से जरा नहीं लगा कि वो ऐसा कदम उठा सकते हैं'। जब उनसे जांच को लेकर सवाल किया गया तो केके ने कहा कि जब तक कोई ठोस नतीजा नहीं आ सकता, तबतक वो कैसे मान लें कि इंसाफ मिल गया। उन्होंने कहा कि हर पिता चाहता है कि सच सामने आए।
Advertisement
सुशांत के चाचा CM फडणवीस से करेंगे मुलाकात
बिहार के मंत्री और सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने भी रिपब्लिक टीवी से बातचीत में यह दावा किया सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थीय़ उन्होंने कहा कि दिशा और सुशांत की मौत एक दूसरे से जुड़ी हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। मैं मुंबई जाने वाला हूं और मैं वहां सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलकर मामले की त्वरित जांच करने की अपील भी करूंगा। साथ ही आदित्य ठाकरे की इस केस में क्या भूमिका है उसकी जांच की मांग करूंगा।
यह भी पढ़ें: फिर सुर्खियों में सुशांत सिंह और दिशा सालियान केस, रोहित पवार बोले- 'परिवार को न्याय मिलना चाहिए'
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 16:16 IST