अपडेटेड 6 March 2024 at 21:23 IST

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बढ़ी मुसीबतें, मॉडल की आत्महत्या के मामले में सूरत पुलिस ने की पूछताछ

IPL खेलने वाले क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की मुसीबतें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। मॉडल तान्या सिंह के आत्महत्या के मामले में सूरत पुलिस ने उनसे पूछताछ की है।

Follow : Google News Icon  
Tanya Singh suicide case link with abhishek Sharma
मॉडल तान्या सिंह आत्महत्या मामले में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से पुलिस पूछताछ | Image: Social media

Surat Police interrogated cricketer Abhishek Sharma in model's suicide case: युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। मॉडल तान्या सिंह की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में गुजरात के सूरत शहर में IPL खिलाड़ी क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से पूछताछ की है। उनसे लगभग चार घंटे तक पूछताछ की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक का 7 महीने पहले तक तान्या से रिश्ता था। उनसे मंगलवार को पूछताछ की गई। 28 वर्षीय मॉडल तान्या को 19 फरवरी को शहर के वेसु इलाके में अपने अपार्टमेंट की छत से लटका हुआ पाया गया था। आत्महत्या से जुड़ा कोई नोट नहीं मिला।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पंजाब के रहने वाले अभिषेक को बयान दर्ज कराने के लिए उनके समक्ष पेश होने को कहा था, क्योंकि शुरुआती जांच से पता चला कि दोनों अतीत में एक-दूसरे के संपर्क में थे और मॉडल ने क्रिकेटर को टेक्स्ट मैसेज भी भेजे थे।

उन्होंने बताया कि क्रिकेटर से वेसु पुलिस थाने में करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई और फिर उन्हें जाने दिया गया। अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया- 

Advertisement

हमने शर्मा से तान्या सिंह के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछताछ की और वो एक-दूसरे को काफी से समय से जानते हैं। ये पता चला कि दोनों का 6 से 7 महीने पहले ब्रेकअप हो गया था, हालांकि वो उन्हें फोन पर टेक्स्ट मैसेज भेजती थी, लेकिन उन्होंने उनका जवाब देना बंद कर दिया था।

बता दें कि अभिषेक रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के अलावा IPL में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- ISPL: 'गली क्रिकेट' की तर्ज पर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का आगाज, अमिताभ-अक्षय की टीम में भिड़ंत
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 21:23 IST