अपडेटेड 16 December 2021 at 21:07 IST

Supriya Life Science IPO: सुप्रिया लाइफ साइंस का IPO आज खुला, जानें- क्या है इसका GMP और सब्सक्रिप्शन प्राइस

Supriya Life Science IPO Open today: फार्मा कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंस का IPO 16 दिसंबर, 2021 यानि आज से खुल चुका है.

Follow : Google News Icon  
pc : pti
pc : pti | Image: self

Supriya Life Science IPO Open today: फार्मा कंपनी (pharma company) सुप्रिया लाइफसाइंस (Supriya Lifescience) का IPO 16 दिसंबर, 2021 यानि आज से खुल चुका है और इसके सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही ये 2.33 टाइम बुक हुआ। यह शेयर सेल 20 दिसंबर को बंद होगी। सुप्रिया लाइफसाइंस के IPO (Supriya Lifesciences IPO) का प्राइस बैंड 265-274 रुपये है। साथ ही कंपनी इस इश्‍यू से 700 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान बना रही है।

700 करोड़ रुपये में से 315 करोड़ रुपये बुधवार को एंकर निवेशकों से जुटाए गए हैं। इस इश्यू में कंपनी के प्रमोटर सतीश वामन वाघ द्वारा 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 500 रुपये तक का ओएफएस (Offer for Sale) शामिल है।

इसे भी पढ़ें : विराट-BCCI विवाद में पार्थ जिंदल ने किया सौरव गांगुली का समर्थन; कहा- 'दादा के खिलाफ कुछ कहने से पहले...'

सुप्रिया लाइफसाइंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

सुप्रिया लाइफसाइंस के आईपीओ को 1.45 करोड़ शेयरों के इश्यू साइज के मुकाबले 3.38 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली है। जबकि रिटेल इन्वेस्टर के लिए आरक्षित हिस्से को 11.84 गुना सब्सक्राइब किया गया था और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए हिस्सा 66% बुक किया गया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने अभी तक ऑफर के लिए अपनी बिड नहीं लगाई है। ऑफर का 75% क्यूआईबी के लिए, 15% एनआईआई के लिए और 10% रिटेल इन्वेस्टर के लिए आरक्षित किया गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : शादी के बाद कैटरीना कैफ ने चेंज की इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो, विक्की संग शेयर की रोमांटिक फोटो

सुप्रिया लाइफसाइंस आईपीओ पहला दिन: इश्यू की डेट, लॉट साइज, शेयर अलॉटमेंट

सुप्रिया लाइफसाइंस आईपीओ डेट: 16 दिसंबर- 20 दिसंबर 
प्राइस बैंड: 265 रुपये से 274 रुपये प्रति शेयर
सुप्रिया लाइफसाइंस आईपीओ शेयर अलॉटमेंट डेट: 23 दिसंबर (Tentative)
सुप्रिया लाइफसाइंस आईपीओ लिस्टिंग की तारीख: बीएसई और एनएसई पर 28 दिसंबर (Tentative)

Advertisement

इसे भी पढ़ें : Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के श्रमिकों के साथ बैठने के लिए पीएम मोदी ने छोड़ी कुर्सी, वीडियो वायरल

इसे भी पढ़ें : Google Chrome Vulnerability: इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट के लिए ‘Google Chrome Vulnerability’ हुआ जारी; तुरंत करें डाउनलोड

इसे भी पढ़ें : Vijay Diwas 2021: इंडिगो के पायलट ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 16 December 2021 at 21:01 IST