sb.scorecardresearch

Published 13:35 IST, September 20th 2024

सुप्रीम कोर्ट का Youtube चैनल हैक हुआ, दिख रहे क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े वीडियो

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अचानक क्रिप्टोकरेंसी XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो चलने लगे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Supreme Court YouTube channel hacked
सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हुआ। | Image: PTI/ANI

Supreme Court YouTube channel: देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अचानक XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो चलने लगे,जो कि अमेरिका स्थित कंपनी रिपल लैब्स की तरफ से बनाई गई एक क्रिप्टोकरेंसी है।

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के आधिकारिक YouTube चैनल का इस्तेमाल आम तौर पर संविधान पीठ के मामलों और सार्वजनिक हित के मामलों की सुनवाई को लाइव स्ट्रीम करने के लिए किया जाता है। हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर से कथित तौर पर बलात्कार और हत्या मामले पर सुनवाई को YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया गया था। फिलहाल इस चैनल के हैक किए जाने के बाद क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े वीडियो देखे गए हैं।

लिंक पर 'रिपल' नाम दिखाया गया

आज सुबह हैक होने के बाद चैनल के आधिकारिक लिंक पर 'रिपल' नाम दिखाया गया और अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स की क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित वीडियो दिखाए गए। हालांकि वीडियो को ओपन करने पर उसमें कुछ भी दिखाई नहीं दिया। वीडियो के नीचे लिखा था, 'ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी 2 बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन।' ब्रैड गार्लिंगहाउस रिपल लैब्स के सीईओ हैं, ये एक ऐसी कंपनी है जो अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ कानूनी विवादों में रही है।

सुनवाई के कुछ वीडियो भी प्राइवेट दिखे

जब सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर यूट्यूब लिंक खोलने की कोशिश की गई तो वहां देखा गया कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के पहले के कुछ वीडियो भी प्राइवेट हो गए। फिलहाल जानकारी मिली है कि चैनल का लिंक निष्क्रिय कर दिया गया है।  सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने उल्लंघन पर ध्यान दिया है और आगे के कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें: लड्डू में जानवर की चर्बी पर देशभर में बवाल, पूर्व पुजारी का बड़ा खुलास

Updated 15:16 IST, September 20th 2024