अपडेटेड 9 August 2024 at 12:31 IST

अब वो लीड लेकर दिल्ली को... मनीष सिसोदिया को मिली बेल तो स्‍वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर ऐसे कसा तंज

सिसोदिया को इतने लंबे समय बाद जमानत मिलने पर AAP में खुशी की लहर है। उनके जमानत पर स्‍वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया आई है।

Follow : Google News Icon  
Swati Maliwal
Swati Maliwal | Image: PTI

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामलों में AAP नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी। करीब 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है। मगर यह जमानत कई शर्तो के आधार पर मिली है। सिसोदिया की जमानत पर AAP नेता खुशी जता रहे हैं और कोर्ट के फैसले का स्वागत कर रहे हैं।

सिसोदिया को इतने लंबे समय बाद जमानत मिलने पर AAP में खुशी की लहर है। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर खुशी जताई है। मगर उन्होंने जो प्रतिक्रिया दी है उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। आप नेता ने इशारों-इशारों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।

स्वाति मालीवाल का X पोस्ट

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, मनीष जी की बेल से बहुत खुशी है। उम्मीद है अब वो लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेके चलेंगे। अब उनके इस पोस्ट के कई मायने लगाए जा रहे हैं। 

स्वाति मालीवाल का केजरीवा पर तंज

बता दें कि AAP नेता स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट का आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार पर लगा है। विभव इन दिनों जेल में बंद हैं। स्वाति के साथ मारपीट केजरीवाल के आवास पर ही हुई थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था मारपीट के समय CM केजरीवाल घर में मौजूद थे। अब मनीष सिसोदिया के बाहर आने पर स्वाति ने खुशी जताई है और कहा कि अब लो लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेंगे जाएंगे।

Advertisement

कोर्ट ने इस आधार पर दी जमानत

बता दें कि  तथाकथित शराब घोटाला केस में सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से हिरासत में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की जमानत के मामले में ट्रायल में देरी को मुख्य आधार बताया। कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत ने राइट टू स्पीड ट्रायल को अनदेखा किया और मेरिट के आधार पर जमानत नहीं दी थी। इस मामले में ट्रिपल टेस्ट आड़े नहीं आएगा, क्योंकि यहां मामला ट्रायल के शुरू होने में देरी को लेकर है। देरी के आधार पर जमानत की बात हमने पिछले साल अक्टूबर के आदेश में कही थी।
 

यह भी पढ़ें: BREAKING: संजय सिंह बोले- 'सच की जीत हुई', 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया; SC से राहत
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 August 2024 at 11:37 IST