अपडेटेड 6 February 2024 at 21:58 IST

सुपर 30 के Anand Kumar को UAE में सम्मान, बोले- 'मुझ जैसे साधारण इंसान को बॉलीवुड सितारों की तरह...'

सुपर 30 के संस्थापक Anand Kumar का नाम बॉलीवुड और खेल जगत की उन खास हस्तियों की सूची में जुड़ गया है, जिन्हें UAE की ओर से गोल्डन वीजा मिला हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Super 30 Anand Kumar Received Golden Visa of UAE
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार UAE का गोल्ड वीजा प्राप्त करते हुए | Image: X@teacheranand

Super-30 Anand Kumar Gets Golden Visa of UAE: कहते हैं मेहनत रंग लाती है। मेहनत के दम पर आगे बढ़ने वाला इंसान एक दिन बुलंदियों को छूता है। सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की कहानी भी कुछ ऐसी है। अपनी मेहनत के बलबूते देश-दुनिया में नाम कमाने वाले आनंद कुमार को बड़ा सम्मान मिला है।

UAE ने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की ओर से गोल्डन वीजा दिया गया है। उन्हें मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेताओं समेत भारत की उन मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल किया गया, जिन्हें UAE सरकार ने 'गोल्डन वीजा' दिया है।

सम्मान मिलने के बाद गदगद हुए आनंद कुमार

बता दें कि UAE की ओर से गोल्डन वीजा मिलने के बाद आनंद कुमार काफी खुश नजर आए। आनंद कुमार ने गोल्डन वीजा प्राप्त करने की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- 

Advertisement

मेरे जैसे एक साधारण शिक्षक के लिए, दुबई में गोल्डन वीजा से सम्मानित होकर बॉलीवुड हस्तियों और स्पोर्ट्स आइकंस की सूची में शामिल होना एक सुखद एहसास है। ऐसे सम्मान के लिए मुझे नामांकित करने के लिए UAE सरकार को धन्यवाद। 

गोल्डन वीजा के फायदे

बता दें कि UAE की ओर से 2019 में पेश किया गया प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा देश में दीर्घकालिक निवास प्रदान करता है। साथ ही ये वीजा धारक को स्वतंत्र रहने, काम करने और अध्ययन करने की अनुमति देता है। कुमार को भारत में UAE दूतावास द्वारा गोल्डन वीजा के लिए नामांकित किया गया था। मंगलवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर ये प्राप्त हुआ। जानकारी के मुताबिक विज्ञान, ज्ञान, संस्कृति और कला क्षेत्र की हस्त‍ियों को गोल्डन वीजा दिया जाता है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- U19 वर्ल्ड कप में भारत का बड़ा धमाका, मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में की एंट्री
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 February 2024 at 21:58 IST