अपडेटेड 17 April 2024 at 08:54 IST
कभी धूप कभी छाया, कभी हल्की बारिश.. कुछ ऐसा ही रहने वाला है Delhi-NCR में सप्ताह का तापमान
Weather News: इस हफ्ते कुछ दिन गर्मी, कुछ दिन धूप से राहत और कुछ दिन हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
- भारत
- 2 min read

Delhi-NCR Temperature: पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत आस पास के इलाकों में हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अप्रैल में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक दर्ज किया गया जो अप्रैल के सामान्य तापमान से कम था। वहीं अभी भी मौसम सुहावना बना हुआ है। लेकिन इस हफ्ते मौसम कई बार करवट लेने जा रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर वालों को सभी तापमान के लिए तैयार रहना होगा।
बारिश होने से पहले दिल्ली में चिलचिलाती धूप से गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते की बारिश से मौसम के करवट लेने से दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिल गई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज मौसम कुछ हद तक सुहावना बना रहेगा, लेकिन आने वाले कुछ ही दिनों में फिर से धूप का सितम भी देखने को मिलेगा ऐसे में पारा बढ़ने की भी संभावना है। वहीं दूसरी ओर IMD प्रमुख ने 19 अप्रैल को हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। फिलहाल मौसम नॉर्मल रहेगा और कल थोड़ी गर्मी बढ़ेगी और फिर उसके बाद हल्की बारिश होने से मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। इसी तरह इस हफ्ते कुछ दिन गर्मी, कुछ दिन धूप से राहत और कुछ दिन हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में आज 24 डिग्री तापमान
दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल तापमान 24 डिग्री देखा जा रहा है, वहीं दोपहर तक अधिकतम पारा 34 डिग्री जा सकता है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब गर्मी का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। वही, अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
Advertisement
19 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना
वैज्ञानिक और क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि, ‘18 अप्रैल को अधिकतम तापमान के 38 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है जो 19 अप्रैल को राजधानी में हल्की बारिश के पूर्वानुमान के कारण गिर कर 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।’ कल मंगलवार की बात की जाए तो राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन में कहा कि शहर में न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 08:31 IST