अपडेटेड 27 March 2024 at 12:41 IST

केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट के सामने बड़ा खुलासा करेंगे, पत्नी सुनीता ने बड़ा दावा

केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट के सामने बड़ा खुलासा करेंगे, पत्नी सुनीता ने बड़ा दावा

Follow : Google News Icon  
Sunita Kejriwal
सुनीता केजरीवाल | Image: PTI

Sunita Kejriwal On Liquor Scam: सुनीता केजरीवाल एक बार फिर मीडिया के सामने आईं। उन्होंने दिल्ली सीएम के सेहत की बात कही और उनके पाक साफ होने का दावा किया। दावा एक और किया कि आगामी 28 मार्च को वो अदालत में बड़ा खुलासा करेंगे। 

सुनीता ने अब तक दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर हुई ईडी कार्रवाई की कहानी संक्षेप में बताई। कहा कि छापे तो बहुत पड़े लेकिन हाथ कुछ खास नहीं लगा।

क्या बोलीं मिसेज केजरीवाल?

दिल्ली सीएम की पत्नी ने कहा-  कल शाम मैंने अरविंद जी से जेल में मुलाकात की... दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान होना चाहिए... इस बात पर केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर केस कर दिया, क्या वे दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं?... 

Advertisement

250 छापेमारी में क्या मिला ये बताया!

सुनीता ने आगे कहा- अरविंद जी ने मुझसे कहा इस शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज़्यादा छापेमारी की अभी तक किसी भी छापेमारी में पैसा बरामद नहीं हुए... अरविंद जी ने कहा है कि इसका खुलासा वे 28 मार्च को अदालत में करेंगे... वे इसका सबूत भी देंगे... अरविंद जी ने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन मेरी आत्मा आप सबके बीच है।"

ये भी पढ़ें- मंडी मांडव्य ऋषि की भूमि...आपने देवभूमि की बेटी का अपमान किया; सुप्रिया को जयराम ठाकुर की नसीहत

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 27 March 2024 at 12:08 IST