अपडेटेड 25 December 2024 at 15:22 IST
'माय बेबी! क्रिसमस पर तुम्हे फ्रांस में अंगूरों का बाग गिफ्ट दे रहा हूं...', जेल से सुकेश ने जैकलीन के लिए उड़ेला प्यार
200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर जैकलिन फर्नांडीज को क्रिसमस के मौके पर पत्र लिखा है।
- भारत
- 2 min read

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर जैकलिन फर्नांडीज को क्रिसमस के मौके पर पत्र लिखा है। पत्र में सुकेश ने लिखा "एक-दूसरे के दूर रहने के बाद भी, मुझे कोई तुम्हारा सांता क्लॉज खेलने से नहीं रोक सकता है। मेरी जान, तुम्हारे लिए मेरे पास बहुत ही स्पेशल क्रिसमस है।"
सुकेश ने आगे लिखा, "बेबी गर्ल, क्रिसमस की शुभकामनाएं। माई लव, एक-दूसरे के साथ के बिना एक और खूबसूरत साल और सबसे पसंदीदा फेस्टिवल गुजर रहा है। हमारी आत्माएं कनेक्टेड हैं। तुमको क्रिसमस की बधाई देते वक्त, मैं हम दोनों के हाथ पकड़कर तुम्हारी आंखों में देखना फील कर सकता हूं।" उसने आगे लिखा, "आज मैं तुम्हें वाइन की एक बॉटल से चौंकाने नहीं जा रहा हूं, मैं तुम्हें प्यार के देश 'फ्रांस' में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में दे रहा हूं, जहां के बारे में तुमने कभी ख्वाब देखे थे।"
जैकलीन से मिलने की जताई बेताबी
सुकेश ने जैकलीन से मिलने की अपनी बेताबी का भी जिक्र किया। उसने कहा, "मैं तुम्हारा हाथ पकड़कर इस बाग में घूमने के लिए बेचैन हूं। दुनिया को लग सकता है कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं तुम्हारे प्यार में सचमुच क्रेज़ी हूं। मेरे बाहर आने तक इंतजार करो, फिर पूरी दुनिया हमें साथ देखेगी।" सुकेश का यह लेटर और गिफ्ट देने की बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Advertisement
तुम्हारा सैंटा तुम्हारी ख्वाहिश पूरी करेगा
सुकेश ने जैकलिन के लिए आगे लिखा, "बेबी, तुम्हारा सांता, आज तुम्हारी ख्वाहिश को हकीकत में बदल रहा है। तुम्हारा क्रिसमस गिफ्ट, जो मैं तुम्हें आज दे रहा हूं, वह है 107 साल पुराना अंगूर का बाग, जिसमें एक खूबसूरत टस्कन शैली का घर है। यह तुम्हारे लिए सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट है, माइ लव। मुझे यकीन है कि तुम्हें यह पसंद आएगा।"
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 December 2024 at 15:20 IST