अपडेटेड 30 March 2025 at 23:14 IST
तेलंगाना सरकार की भूमि विकास योजना का विरोध कर रहे छात्र हिरासत में लिये गए
हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को उस समय हल्का तनाव पैदा हो गया जब पुलिस ने एक भूखंड को साफ करने के लिए कथित तौर पर मिट्टी हटाने वाली मशीनें लाए जाने का विरोध कर रहे कई छात्रों को हिरासत में ले लिया।
- भारत
- 2 min read

हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को उस समय हल्का तनाव पैदा हो गया जब पुलिस ने एक भूखंड को साफ करने के लिए कथित तौर पर मिट्टी हटाने वाली मशीनें लाए जाने का विरोध कर रहे कई छात्रों को हिरासत में ले लिया। तेलंगाना सरकार कथित तौर पर इस भूमि को विकसित करने की योजना बना रही है, जिसमें एक आईटी पार्क की स्थापना भी शामिल है। कांचा गचीबोवली में 400 एकड़ का यह भूखंड हैदराबाद विश्वविद्यालय के नजदीक है।
विश्वविद्यालय के कुछ छात्र और अन्य लोग पर्यावरण संरक्षण संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए भूमि की नीलामी के कथित प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि जब उन्होंने मौके पर ‘बुलडोजर’ देखा तो वे वहां पहुंचे। कुछ लोग मशीनों पर चढ़ गए, पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और मांग की कि वे ‘वापस जाएं।’ विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और उनमें से 13 को हिरासत में लिया गया।’’ छात्रों ने दावा किया कि हिरासत में लिए गए लोगों में हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ (यूओएचएसयू) के महासचिव और अन्य शामिल हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक छात्र ने कहा कि वे पूर्वी परिसर में सूचना मिलने के बाद पहुंचे थे कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी है और ‘जंगल को नष्ट करने’ के लिए ‘बुलडोजर’ का इस्तेमाल किया जा रहा है।
हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के बैनर तले छात्रों ने इससे पहले 13 और 29 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने सरकार से भूमि की कथित नीलामी योजना रोकने और इसे विश्वविद्यालय के नाम पर पंजीकृत करने की मांग की थी। इस बीच,तेलंगाना की विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने पुलिस कार्रवाई को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना की और राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ नारे पर कटाक्ष किया।
Advertisement
बीआरएस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस की ‘मोहब्बत की दुकान’ अब हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय तक पहुंच गई है। कांचा गच्चीबावली में 400 एकड़ जमीन बेचने के कांग्रेस सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पत्रकारों को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।’’ पार्टी ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं और ‘उपदेश’ देते हैं, लेकिन उनकी सरकार ठीक इसके विपरीत कर रही है। मोहब्बत की दुकान नहीं, यह कांग्रेस धोखे का बाजार है।’
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 March 2025 at 23:14 IST