अपडेटेड 19 November 2024 at 17:43 IST
देर से पहुंची स्कूल, तो छात्राओं के काट दिए बाल... मामले में प्रिसिंपल पर हुआ एक्शन
घटना अल्लूरी सीताराम राजू जिले के जी मदुगुला स्थित लड़कियों के आवासीय स्कूल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में घटी। मामले में कलेक्टर ने निलंबन आदेश जारी कर दिए।
- भारत
- 1 min read

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में देर से आने पर कुछ छात्राओं के बाल काटने के आरोप में एक सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बी. श्रीनिवास राव ने कहा कि यह घटना हाल ही में हुई और सोमवार को प्रकाश में आई, जिसके बाद विभाग ने यू साई प्रसन्ना के खिलाफ जांच शुरू की।
निदेशक के अनुसार, यह घटना अल्लूरी सीताराम राजू जिले के जी मदुगुला स्थित लड़कियों के आवासीय स्कूल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में घटी। राव ने कहा, “कल (सोमवार) हमने जांच की और देर रात (सोमवार) कलेक्टर ने निलंबन आदेश जारी कर दिए।”
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और बालिका विकास अधिकारी के नेतृत्व में की गई जांच के परिणामस्वरूप प्रधानाचार्य प्रसन्ना के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई।
Advertisement
निलंबन आदेश में कहा गया है कि प्रधानाचार्य (प्रसन्ना) ने कुछ छात्राओं के बाल/अतिरिक्त बाल काटने की बात स्वीकार की है, इसलिए प्रथम दृष्टया आरोप संदेह से परे साबित हुआ है।
यह भी पढ़ें: लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर बड़ा अपडेट, अमेरिका में डिटेन किए जाने से भारत का नहीं है कोई कनेक्शन
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 November 2024 at 17:43 IST