Published 14:25 IST, September 28th 2024
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रावास की तीसरी मंजिल से कथित रूप से गिर जाने से एक छात्र की मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रावास की तीसरी मंजिल से कथित रूप से गिर जाने से एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात तब हुआ जब किन्नौर जिला निवासी एवं प्रथम वर्ष का विधि छात्र अखिल शिमला के समर हिल स्थित छात्रावास से गिरकर घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद छात्र उसे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की शनिवार को होने वाली बैठक को रद्द करने की मांग की।
Updated 14:25 IST, September 28th 2024