अपडेटेड 10 July 2025 at 10:06 IST
BIG BREAKING: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
Earthquake: दिल्ली-NCR में गुरुवार, 10 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है
- भारत
- 2 min read

Earthquake: दिल्ली-NCR में गुरुवार, 10 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र दिल्ली सीमा के पास दक्षिण मध्य हरियाणा में था। गुरुवार, 10 जुलाई सुबह दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस हुए। करीब 10 सेकेंड तक धरती हिलती रही। झटके काफी तेज था। डर के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हरियाणा के झज्जर में सुबह 9.04 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है और दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है।
रिक्टर स्केल 1 से 9 के बीच होता है, जिससे भूकंप की तीव्रता को मापा जाता है। यह माप भूकंप के केंद्र बिंदु, जिसे एपिसेंटर कहते हैं, इससे निकलने वाली ऊर्जा पर आधारित होता है। स्केल पर 1 का मतलब है बहुत हल्की ऊर्जा, जबकि 9 का मतलब है बहुत तीव्र और विनाशकारी ऊर्जा। जैसे-जैसे भूकंप की लहरें एपिसेंटर से दूर जाती हैं, उनकी ताकत कम होती जाती है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 09:14 IST